Hariyali Teej Vrat 2025: कब है हरियाली तीज? जानें इस व्रत का महत्व, मूल-तिथि, मंत्र एवं पूजा अनुष्ठान के बारे में!
हिन्दू धर्म में श्रावण एवं भाद्रपद माह में तीन विभिन्न तिथियों में तीन अलग-अलग अनुष्ठान वाले तीज व्रत, (हरियाली तीज, कजरी तीज और हरतालिका तीज) रखे जाते हैं. सनातन धर्म में तीनों तीज व्रत विशेष रूप से उत्तर भारतीय महिलाओं द्वारा बड़े विधि-विधान एवं आस्था के साथ रखे जाते हैं, यह व्रत अमूमन राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में मनाया जाता है.