
प्रत्येक वर्ष 6 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय चुंबन दिवस (International Kissing Day) मनाया जाता है, इसका वैलेंटाइन डे के ‘चुंबन दिवस’ से कोई संबंध नहीं है. यह एक अनौपचारिक अंतरराष्ट्रीय दिवस है, जिसे प्रेम और स्नेह की अभिव्यक्ति के रूप में मनाया जाता है. वर्ल्ड किसिंग डे की शुरुआत 1990 के दशक में यूनाइटेड किंगडम (UK) से हुई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को यह याद दिलाना कि एक किस (चुम्बन) सिर्फ सामाजिक औपचारिकता या रोमांटिक गतिविधि नहीं, बल्कि प्रेम, अपनापन और मानवीय जुड़ाव की एक प्यारी और गहरी अभिव्यक्ति है. धीरे-धीरे यह दिवस विशेष पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा, विशेष रूप से युवाओं के बीच यह खूब लोकप्रिय है. आज सोशल मीडिया और पॉप कल्चर के चलते ‘विश्व किसिंग डे’ एक उत्सव की तरह मनाया जाता है. आइये जानते हैं विश्व किसिंग डे पर विभिन्न देशों की चौंकाने वाली परंपराओं के बारे में.. यह भी पढ़ें : World Chocolate Day 2025: 7 जुलाई को क्यों मनाते हैं विश्व चॉकलेट दिवस? अपने मित्र-परिजनों को ये कोट्स भेजकर मधुरता शेयर करें!
विश्व किसिंग डेः विभिन्न देशों की विभिन्न परंपराएं!
6 जुलाई को मनाया जाने वाला विश्व किसिंग डे तो दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग परंपराओं के साथ मनाया जाता है.
फ्रांस (France): फ्रांस प्रेमियों का देश माना जाता है, यहां किस करना सामान्य व्यवहारों में देखा जाता है. यहां ‘La bise’ परंपरा के अनुसार गालों पर हल्का सा चुंबन आम अभिवादन का हिस्सा होता है. विश्व किसिंग डे पर युवा जोड़ी रोमांटिक डेट पर जाते हैं, और फ्रेंच किस को प्यार का सच्ची अभिव्यक्ति मानते हैं.
इटली (Italy): इटली में रोमांस जीवन का आम मगर महत्वपूर्ण
हिस्सा है. विश्व चुंबन दिवस पर कपल्स रोमांटिक जगहों जैसे वेनिस या रोम की यात्रा करते हैं. इस दिन विशेष रूप से युवा जोड़े गाने, संगीत, कविताओं एवं रोमांटिक रेस्टोरेंट में टाइम स्पेंड करते हैं.
जापान (Japan): जापान में सार्वजनिक रूप से किस करना आम बात नहीं है, इस दिन को थोड़ा निजी रूप से मनाया जाता है. हालांकि युवा पीढ़ी के बीच इस दिन गिफ्ट कार्ड, उपहार एवं प्राइवेट डेट्स मनाये जाते हैं. अकसर जापानी टीवी शो में इस दिवस संदर्भित लोकप्रिय शो दिखाए जाते हैं.
अमेरिका (USA): अमेरिका के विभिन्न शहरों में ‘ विश्व किसिंग दिवस’ बड़े खुले रूप से मनाया जाता है. सोशल मीडिया पर #KissingDay ट्रेंड करता है. यहां न्यूयार्क, वासिंगटन, शिकागो जैसे बड़े नगरों में लॉन्गेस्ट किस अथव पब्लिक किस जैसे चैलेंजिंग इवेंट्स भी आयोजित किये जाते हैं.
दक्षिण कोरिया (South Korea): किसिंग के मामले में दक्षिण कोरिया के लोग काफी उदार होते हैं. वस्तुतः कोरियन कपल्स हर माह की 14 तारीख को किसी न किसी रूप में रोमांटिक दिवस सेलिब्रेट करते हैं, मसलन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे, 14 जून को किसिंग डे और 6 जुलाई को युवा वर्ग किसिंग दिवस के रूप में सेलिब्रेट करते हैं.
भारत (India): भारत में अभी भी सार्वजनिक जगहों पर किस करना सामान्य नहीं माना जाता, विशेष रूप से छोटे शहरों और गांवों में तो हर्गिज नहीं, लेकिन मेट्रो शहरों विशेष रूप से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु आदि शहरों में युवा पीढ़ी इस दिन को सोशल मीडिया, रोमांटिक डेट्स और गिफ्ट आदान-प्रदान कर सेलिब्रेट करती है.
थाईलैंड (Thailand): थाईलैंड के लोग भी काफी रोमांटिक प्रवृत्ति के होते हैं. इस दिवस विशेष पर थाईलैंड में ‘लॉन्गेस्ट किस’ प्रतियोगिता दुनिया भर में मशहूर है. बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में ‘लॉन्गेस्ट किस’ के कई रिकॉर्ड थाईलैंड के ही खाते में जमा हैं.