नोएडा और ग्रेटर नोएडा में छात्रों को ड्रग की आपूर्ति करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से करते थे तस्करी
पश्चिम बंगाल से मादक पदार्थों की तस्करी कर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में छात्रों को इसकी आपूर्ति करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये तीनों हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं. ये लोग पश्चिम बंगाल से चरस, अफीम, डोडा आदि खरीदकर लाते हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों को पुड़िया बना कर बेचते हैं.