उत्तर प्रदेश में वैट लगने से पेट्रोलियम पदार्थो में हुई वृद्धि, मायावती ने सरकार के फैसले को लेकर घेरा
बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Photo Credit- ANI)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) ने उत्तर प्रदेश में पेट्रोल डीजल (Petrol  Diesel) पर वैट लगाने से बढ़े दामों पर प्रदेश सरकार को घेरते हुये इसे गरीब परिवारों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम बताया है. मंगलवार को किये गये एक ट्वीट में मायावती ने कहा, ''यूपी बीजेपी सरकार (BJP Government) द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमत में भारी वृद्धि महंगाई बढ़ाने व करोड़ों गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम है. बदतर क़ानून-व्यवस्था, महंगाई व बेरोज़गारी से त्रस्त जनता का दुःख और बढ़ेगा. सरकार जनहित पर ध्यान केन्द्रित करे तो बेहतर है.''

गौरतलब है कि उप्र में सोमवार रात 12 बजे के बाद से पेट्रोल की कीमत में 2.50 रुपये प्रित लीटर और डीजल में 1 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई। यह बढ़ोतरी पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ने से हुई.