उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पति ने महिला को सरे बाजार दिया तलाक, मामला दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

लखनऊ: उन्नाव जिले (Unnao District) के फतेहपुर चौरासी थाना इलाके में बकरीद के पहले मायके में रह रही महिला शहर के तकिया चौराहे पर लगने वाली बाजार में कपडे़ खरीदने गयी थी जहां उसके पति ने उसे सरे बाजार तीन तलाक (Talaq)) दे दिया और जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस को 18 अगस्‍त को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि तलाक देने के बाद पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी.पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह (Mukesh Kumar Singh) ने बताया फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के सैंता गांव निवासी शहनाज बेगम (Shahnaz Begum) का 2011 में बांगरमऊ के अतरधनी निवासी फख्रुद्दीन खां (Fakhruddin khan) के साथ निकाह हुआ था. शहनाज पिछले कई साल से मायके में ही रह रही थी.

उन्‍होंने बताया कि शहनाज ने प्राथर्ना पत्र में आरोप लगाया है कि वह कपड़ा खरीदने बाजार गई थी जहां उसका पति उसे मिल गया. उन्होंने बताया कि शहनाज ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी और तीन बार तलाक बोलकर हमेशा के लिए रिश्ता खत्म करने की बात कही. यह भी पढ़े: पति के नहीं नहाने और दाढ़ी न बनाने की आदत से परेशान थी पत्नी, तलाक के लिए कोर्ट से लगाई गुहार

शहनाज ने यह भी आरोप लगाया कि फख्रुद्दीन ने कानून का मजाक उडाते हुए कहा यह तीन तलाक कानून उसका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। पीड़िता ने घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को देकर प्राथमिकी पंजीक्रत करने की गुहार लगायी.