यूपी सरकार ने जनता को दिया झटका, पेट्रोल की कीमत में 2.50 रुपये का इजाफा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) पर सोमवार आधी रात से मूल्य संवर्धित कर (VAT) बढ़ाने का फैसला किया है जिससे इनकी कीमत में क्रमश: ढाई रुपये और एक रुपये का इजाफा हो जाएगा. एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक पेट्रोल पर वैट में 26.8 फीसद या 16.74रुपये प्रतिलीटर (जो भी ज्यादा हो) की बढ़ोतरी की गई है जबकि डीजल के दाम में 17.48 फीसद या नौ रुपये 41 पैसे (जो भी ज्यादा हो) का इजाफा किया गया है.

यह भी पढ़ें- Petrol and Diesel Price 19th August: दिल्ली में अगस्त में पेट्रोल 1.02 रुपये लीटर हुआ सस्ता, डीजल की कीमत में 82 पैसे की हुई कटौती, जानें अपने प्रमुख शहरों के रेट्स

यह आदेश सोमवार आधीरात से प्रभावी है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि लखनऊ में अब पेट्रोल 73.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.34 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा.