केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पाक को नसीहत, कहा- आतंक के खिलाफ लड़ो वरना....
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर को भूल जाए और आतंकवाद के खिलाफ ईमानदारी से लड़ाई लड़े. इसके साथ ही उन्होंने पड़ोसी मुल्क को चेताया कि अगर उसने यही रवैया जारी रखा तो कोई भी ताकत उसे टूटने से रोक नहीं पाएगी. सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपने दम पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ सकता है तो भारत उसकी मदद करने को तैयार है, लेकिन पाकिस्तान की मंशा कपटपूर्ण है.