पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा जिले में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे स्थानीय लोगों में तनाव फैल गया. सोमवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार को देर रात स्थानीय लोगों ने मिल्की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी. इस घटना में चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.
जिला पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने बताया कि 55 वर्षीय ऐनुल खान को सात अन्य लोगों को साथ पुरातन भगबानपुर से जुआ खेलते हुए पकड़ा गया था. थाने लाने के बाद उसने तबियत बिगड़ने की शिकायत की.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस चौकी पर हमला करने वाले जैश के 3 आतंकियों को दबोचा
उसे मालदा मेडिकल कालेज भेजा जा रहा था लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस उत्पीड़न से उसकी मौत का आरोप लगाकर अस्पताल नहीं ले जाने दिया. उन्होंने बताया कि भीड़ ने एक पुलिस वाहन को तोड़फोड़ दिया और पुलिस वालों को भी जख्मी कर दिया. हमला करने वालों ने दूसरे आरोपीयों को भी छुड़ा लिया और चौकी को आग लगा दी.
इस आगजनी में बहुत से जरुरी दस्तावेज जल कर राख हो गए. घटना के दौरान खान की मौत हो गयी और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधीधक ने बताया कि छापेमारी कर के 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पर लोगों का इस तरह से हमला बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है.