IND W Beat IRE W, 1st ODI Match Scorecard: पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को छह विकेट से रौंदा, प्रतिका रावल और तेजल हसब्निस ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
प्रतिका रावल और तेजल हसब्निस (Photo Credits: Twitter)

India Women National Cricket Team vs Ireland Women National Cricket Team, 1st ODI Match 2025 Scorecard Update: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला आज यानी 10 जनवरी को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया. पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को छह विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. यह वनडे सीरीज आईसीसी चैम्पियनशिप मैच के अंतर्गत खेला जा रहा हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के कंधों पर हैं. जबकि, आयरलैंड की अगुवाई गैबी लुईस (Gaby Lewis) कर रहीं हैं. Tejal Hasabnis Half Century: प्रतिका रावल के बाद तेजल हसब्निस ने भी ठोका अर्धशतक, टीम इंडिया जीत के बेहद करीब

यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:

पहले वनडे में आयरलैंड की गैबी लुईस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 56 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 238 रन बनाए.

आयरलैंड की ओर से कप्तान गैबी लुईस ने शानदार 92 रन की पारी खेली. लुईस ने 129 गेंदों में 15 चौके लगाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हालांकि, वे भी भारत की गेंदबाजों के सामने सस्ते में पवेलियन लौट गईं, जब उन्हें दीप्ती शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से आउट किया. आयरलैंड की अन्य प्रमुख बल्लेबाजों में लियाह पॉल (59 रन, 73 गेंदों में), एरलीन केली (28 रन, 25 गेंदों में) और जॉर्जिना डेम्पसी (6 रन, 3 गेंदों में) ने योगदान दिया. पॉल ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए, जबकि केली ने 4 चौके लगाए और अपनी टीम को आखिरी ओवरों में अच्छे रन बनाने में मदद की.

आयरलैंड की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और विकेट्स के साथ दबाव बनाए रखा. भारतीय गेंदबाजों में सायली सतघरे ने 10 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया और 4.3 की इकॉनमी से रन दिए. इसके अलावा, प्रिया मिश्रा ने 9 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट, जबकि दीप्ती शर्मा ने 10 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट लिया.

बात करें आयरलैंड की बल्लेबाजी के बारे में, तो शुरुआत में ही उन्हें विकेटों का नुकसान हुआ. 4.4 ओवर में 27 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद, टीम ने लगातार विकेट गंवाए. इसके बावजूद, गैबी लुईस और लियाह पॉल के बीच एक उपयोगी साझेदारी हुई, जिसने टीम को एक सम्मानजनक कुल तक पहुंचाया. भारत की गेंदबाजी में सायली सतघरे और प्रिया मिश्रा ने अहम योगदान दिया, दोनों ने बीच में किफायती गेंदबाजी की और विकेट भी चटकाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 239 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 70 रन बोर्ड पर जड़ दिए. टीम इंडिया ने 34.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने सबसे ज्यादा 89 रनों की शानदार पारी खेली. इस उम्दा पारी के दौरान प्रतिका रावल ने 96 गेंदों पर 10 चौका और एक छक्का. प्रतिका रावल के अलावा तेजल हसब्निस ने नाबाद 53 रन बनाए.

दूसरी तरफ, आयरलैंड की टीम को फ्रेया सार्जेंट ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. आयरलैंड की ओर से ऐमी मागुइरे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. ऐमी मागुइरे के अलावा फ्रेया सार्जेंट ने एक विकेट लिए. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 12 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से खेला जाएगा.