नई दिल्ली: उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. कड़ाके की सर्दी, घना कोहरा और शीतलहर ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान तक ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी और कई राज्यों में हल्की बारिश व ओलावृष्टि की भी संभावना है.
Delhi Weather: दिल्ली में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना, कोल्ड वेव से बढ़ेगी ठंड.
मौसम विभाग (IMD) ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया, "पश्चिमी विक्षोभ के कारण 10-12 जनवरी के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होने की संभवना है." उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा. कुछ जगहों पर हल्की बारिश और ओलावृष्टि के कारण ठंड और बढ़ सकती है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला भी जारी रहेगा. आइये जानते हैं कल 11 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.
दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर और कोहरे की मार
दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोल्ड वेव के कारण ठंड काफी बढ़ गई है. शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य के करीब रही, जिससे हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित हुईं. करीब 100 से अधिक उड़ानें लेट और 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार (11 जनवरी) को भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ लाएगा बारिश
Daily Weather Briefing English (10.01.2025)
YouTube : https://t.co/X2hiBvJjtD
Facebook : https://t.co/KK5ivdBlF0#imd #weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog #mausam@moesgoi @ndmaindia… pic.twitter.com/Pkf4JX5a8q
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 10, 2025
उत्तर प्रदेश: बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठंड
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड चरम पर है. राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2-3°C तक गिरावट संभव. वहीं कई जिलों में घने कोहरे का भी अलर्ट है. 11 और 12 जनवरी के बीच कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
पंजाब और हरियाणा में कल का मौसम
पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर का असर जारी है. अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और अंबाला में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक कोहरे और सर्द हवाओं के बने रहने की संभावना जताई है.
राजस्थान: बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
राजस्थान के कई इलाकों में नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हो सकता है. 11 जनवरी को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है.
राज्य के उत्तरी हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड
बिहार में भीषण ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं. 11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश के आसार हैं.
हिमाचल-उत्तराखंड: बर्फबारी और बारिश की संभावना
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 11-12 जनवरी को बर्फबारी और बारिश हो सकती है. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है. वहीं हिमाचल के शिमला, कुल्लू, मनाली और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी की संभवना है.