Delhi Weather: दिल्ली में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना, कोल्ड वेव से बढ़ेगी ठंड
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में इस वीकेंड भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हाल ही में दो दिनों की धूप ने ठंड से थोड़ी राहत दी थी, जिससे तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई और ठंड के असर में कमी आई, लेकिन दिल्ली मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है. दो दिन की भारी बारिश से दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट आने की संभावना है. बारिश के साथ चलने वाली बर्फीली हवाएं ठंडक को और तेज करेंगी और सर्दी के मौसम की वापसी होगी.

पिछले दो दिनों की धूप ने भले ही ठंड से थोड़ी राहत दी थी, लेकिन भारतीय मौसम विभाग ने क्षेत्र में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. यह कोहरा सुबह, शाम और रात के समय का दृश्यता को प्रभावित करेगा.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें दिल्ली का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. नोएडा में अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस और गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

फिर बढ़ेगी ठंड

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद रात का तापमान और गिर सकता है, जिससे रातें और ठंडी हो जाएंगी. फिलहाल, दिन का तापमान स्थिर रहेगा. शीतलहर की स्थिति ठंड के एक नए दौर की शुरुआत कर सकती है.

कोहरे के कारण 100 से अधिक फ्लाइट्स लेट

शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई, जिससे हवाई और रेल परिचालन प्रभावित हुआ.अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानें विलंबित हैं और 26 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग ने बताया कि भारतीय समयानुसार तड़के साढ़े चार बजे से पालम में विजिबिलिटी शून्य रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 408 रहा, जो गंभीर श्रेणी में आता है.