अभिजीत बनर्जी को मिला अर्थशास्त्र में  नोबेल पुरस्कार, सोनिया गांधी ने बधाई देकर कहा- उनके ऊपर सभी को है गर्व
सोनिया गांधी (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का नोबेल पुरस्कार के लिए चयन होने पर उन्हें बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि उनकी उपलब्धि से हर भारतीय को खुशी हुई है. उन्होंने एक बयान जारी कर उन दो अन्य अर्थशास्त्रियों को भी बधाई दी जिन्हें बनर्जी के साथ संयुक्त रूप से अर्थशास्त्र के नोबेल के लिए चुना गया है. सोनिया ने कहा, ''अपनी शानदार उपलब्धि से देश को गौरवान्वित करने वाले प्रोफेसर बनर्जी और उनके साथी नोबेल विजेताओं ने वैश्विक गरीबी के उन्मूलन के लिए प्रयोगधर्मी रुख अपनाया जिससे भारत सहित पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में मदद मिली.

सोनिया गांधी ने कहा कि कि उनकी पद्धति, रुख और प्रयोग अनुकरणीय तथा सामयिक दृष्टि से बहुत प्रासंगिक हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बनर्जी के नोबेल के लिए चयन से हर भारतीय को खुशी हुई.

राहुल गांधी ने भी दी बधाई:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का नोबेल पुरस्कार के लिए चयन होने पर उन्हें बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि बनर्जी ने लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी की ओर से प्रस्तावित 'न्यूनतम आय योजना' (न्याय) ( NYAY Scheme) की संकल्पना में मदद की थी. गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार हासिल करने के लिए अभिजीत बनर्जी को बधाई.''

राहुल गांधी ने कहा कि , ''अभिजीत ने ''न्याय'' की संकल्पना में मदद की जिसमें गरीबी को नष्ट करने और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की ताकत थी. गांधी ने दावा किया, '' अब हमारे यहां मोदीनॉमिक्स (मोदी का अर्थशास्त्र) है जो अर्थव्यवस्था को नष्ट कर रहा है। गरीबी को बढ़ावा दे रहा है.