![PM Modi In Varanasi: पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान, कहा- पिछली सरकारों में जमीनी सचाई जाने बिना वातानुकूलित कमरों में बैठकर बनाई जाती थीं योजनाएं PM Modi In Varanasi: पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान, कहा- पिछली सरकारों में जमीनी सचाई जाने बिना वातानुकूलित कमरों में बैठकर बनाई जाती थीं योजनाएं](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/05/modi-1-4-380x214.jpg)
वाराणसी (उप्र): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पिछली सरकारों में कल्याणकारी योजनाएं वातानुकूलित कमरों में बैठकर बनाई जाती थीं, बिना यह जाने कि जमीन पर उनका (योजनाओं का) क्या असर हो रहा है. अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सच्ची धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय का उदाहरण बताया.
मोदी ने कहा ''पिछली सरकारें बिना जमीनी सचाई देखे, अपनी योजनाएं वातानुकूलित कमरों में बैठकर बनाती थीं, लेकिन अब भाजपा सरकार ने संवाद की एक नई परंपरा शुरू की है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ''और इसका प्रभाव यह है कि योजनाओं का लाभ और फीडबैक दोनों प्रत्यक्ष हैं.'' साथ ही उन्होंने कहा, ''गरीबों के लिए आत्म-सम्मान सुनिश्चित करना मोदी की गारंटी है.'' उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए प्रधानमंत्री का दूसरा पड़ाव वाराणसी था. GST Council Meeting: टैक्स फ्री होंगी कैंसर की दवाएं! सस्ती हो सकती हैं ये चीजें, 11 जुलाई को होगी GST काउंसिल
इससे पहले गोरखपुर में उन्होंने गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उन्होंने दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. दोनों ही शहरों में उन्होंने अनेक विकास परियोजनाओं का अनावरण किया. वाराणसी में मोदी ने 12,100 करोड़ रुपये की 29 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया.
उन्होंने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर रेलवे लाइन का शुभारंभ किया. 6,760 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित यह नई लाइन माल की तेज और अधिक कुशल आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगी. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को तीन रेलवे लाइन भी समर्पित कीं जिनका विद्युतीकरण या दोहरीकरण 990 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया गया है, इनमें ग़ाज़ीपुर-औड़िहार रेल लाइन, औड़िहार-जौनपुर रेल लाइन और भटनी-औड़िहार रेल लाइन शामिल हैं.
करीब 2750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एनएच-56 के वाराणसी-जौनपुर खंड का चार-लेन चौड़ीकरण भी पूरा हुआ और इसे भी राष्ट्र को समर्पित किया गया. प्रधानमंत्री ने जिन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें 18 पीडब्ल्यूडी सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण, बीएचयू परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला छात्रावास के भवन का निर्माण, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) - ग्राम करसड़ा में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, पुलिस स्टेशन सिंधौरा, पीएसी भुल्लनपुर, फायर स्टेशन पिंडरा आदि शामिल हैं.
इसके अलावा उन्होंने सरकारी आवासीय विद्यालय तरसदा में आवासीय भवन और आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन के भवन का उद्घाटन किया. मोदी ने अनेक परियोजनाओं की आधार शिला भी रखी. समारोह के दौरान उन्होंने पीएम स्वनिधि के तहत ऋण और पीएमएवाई ग्रामीण आवास की चाबियां और आयुष्मान कार्ड भी लाभार्थियों को वितरित किए.
मोदी ने पांच लाख पीएमएवाई लाभार्थियों के 'गृह प्रवेश' की घोषणा के साथ 1.25 लाख पीएम स्वनिधि ऋण और 2.88 करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरण का भी ऐलान किया. दोनों ही स्थानों पर आयोजित समारोहों में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)