कोच्चि, 16 सितंबर केरल की सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) ने धीरज राजेंद्रन हत्याकांड के मुख्य आरोपी निखिल पैली को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की कथित रूप से इजाजत देने को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधा।
डीवाईएफआई प्रदेश सचिव वी के सनोज ने कहा कि कांग्रेस ने 21 वर्षीय राजेंद्रन के परिवार को अपमानित करने के लिए पैली को पदयात्रा में शामिल होने की इजाजत दी। इडुक्की अभियांत्रिकी महाविद्यालय में 10 जून को पैली समेत केएसयू कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से चाकू घोंपकर राजेंद्रन को मार डाला था।
सनोज ने कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी कुछ समय से धीरज के परिवार का अपमान करती आ रही है। धीरज हत्याकांड के प्रथम आरोपी निखिल पैली को पदयात्रा का हिस्सा बना एक और तरीके से धीरज के परिवार को अपमानित किया गया। निखिल पैली फिलहाल जमानत पर है।’’
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या यह पदयात्रा हत्यारोपी को स्वीकार्यता प्रदान करने के लिए है। डीवाईएफआई ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेतृत्व और राहुल गांधी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जिस अपराधी ने किसी छात्र कार्यकर्ता की हत्या की है, उसे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कर वह क्या संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं।’’
पैली हाल में इस पदयात्रा से जुड़ा था और उसने सोशल मीडिया पर पदयात्रा में शामिल होने की तस्वीरें साझा की थी। केरल प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव बिंधु चंद्रा ने भी यात्रा के तहत पैली के साथ अपनी तस्वीरें साझा की थी।
वेसे कांग्रेस नेतृत्व ने डीवाईएफआई की आलोचना पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)