Thailand: यौन संचारित रोगों और किशोर गर्भावस्था को रोकने के लिए बड़ी पहल, वैलेंटाइन डे से पहले बांटे जाएंगे 95 मिलियन कंडोम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

यौन संचारित रोगों (Sexually Transmitted Diseases) और किशोर गर्भावस्था (Teen Pregnancy) को रोकने के लिए थाइलैंड की सरकार (Thailand Government)  95 मिलियन मुफ्त कंडोम (Condom) वितरित करने की योजना बनी रही है, क्योंकि दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र वेलेंटाइन डे से पहले सुरक्षित यौन संबंध को बढ़ावा देना चाहता है. थाईलैंड सरकार की प्रवक्ता रचदा धनादिरेक (Rachada Dhnadirek) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 1 फरवरी से यूनिवर्सल हेल्थकेयर कार्डधारक एक साल के लिए एक सप्ताह में 10 कंडोम प्राप्त करने के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि कंडोम चार आकारों में उपलब्ध होंगे और इन्हें देश भर के फार्मेसियों और अस्पतालों की प्राथमिक देखभाल इकाइयों से प्राप्त किया जा सकता है.

राचाडा ने कहा कि गोल्ड-कार्ड धारकों को मुफ्त कंडोम देने का अभियान बीमारियों को रोकने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मददगार होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने जिन बीमारियों को नियंत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है उनमें सिफलिस (Syphilis), सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer), गोनोरिया (Gonorrhoea), क्लैमाइडिया (Chlamydia) और एड्स (AIDS) जैसी गंभीर बीमारियां शामिल हैं. यह भी पढ़ें: Condom Cost More Than TV: दुनिया के इस देश में एक पैकेट कंडोम की कीमत है टीवी से ज्यादा, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

देखें ट्वीट-

लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, थाईलैंड ने हाल ही के वर्षों में यौन संचारित रोगों में बढ़ोत्तरी देखी है. देश में सिफलिस और गोनोरिया के साल 2021 में आए मामलों से आधे से अधिक मामले सामने आए हैं. आंकड़ों से यह भी पता चला है कि इन बीमारियों से संक्रमित लोगों में सबसे अधिक 15 से 19 और 20 से 24 वर्ष के बीच के लोग हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, साल 2021 में हर 1,000 में से 24.4 थाई लड़कियों ने 15 से 19 वर्ष के आयु वर्ग में बच्चों को जन्म दिया.