
Nepal Women’s National Cricket Team vs Thailand Women’s National Cricket Team Match Scorecard: नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टी20 ट्राई सीरीज का 9वां मुकाबला 07 फ़रवरी(शुक्रवार) को कीर्तिपुर (Kirtipur) के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान(Tribhuvan University International Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 81 रन ही बना पाई. यह भी पढ़ें: टी20 ट्राई सीरीज के आखिरी मुकाबले में थाईलैंड से भिड़ेगी नेपाल महिला क्रिकेट टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन
नेपाल की बल्लेबाजों को थाईलैंड की सधी हुई गेंदबाजी के सामने रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. संजना खड़का ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए, लेकिन उन्होंने इसके लिए 29 गेंदें खेलीं. कप्तान इंदु बर्मा भी संघर्ष करती नजर आईं और 21 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गईं. कविता जोशी ने 14 रन बनाए, जबकि राजमती ऐरी 11 रन बनाकर नाबाद रहीं.
नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच का स्कोरकार्ड
थाईलैंड की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. ओनिचा कामचोम्फु सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए. चानिदा सुथिरूआंग, नटाया बूचाथाम और सुलीपॉर्न लाओमी ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट झटके. नेपाल की पारी में कोई भी साझेदारी बड़ी नहीं रही, जिसकी वजह से स्कोर 100 के पार नहीं जा सका. अब थाईलैंड महिला टीम को जीत के लिए 82 रन बनाने हैं. नेपाल की गेंदबाजों को शुरुआत से ही आक्रामक गेंदबाजी करनी होगी ताकि मुकाबला रोमांचक बनाया जा सके.