
Monkey Viral Video: बंदरों (Monkeys) को इंसानों का पूर्वज कहा जाता है, जो काफी शरारती और नकलची होते हैं. बंदर न सिर्फ इंसानों की नकल उतारने में माहिर होते हैं, बल्कि उनकी तरह कई कामों को भी आसानी से कर जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी उनकी हरकतों से जुड़े कई मजेदार वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. कई बार तो ये बंदर लोगों का सामान तक लेकर फरार हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें समंदर में नहा रहे शख्स के बैग पर एक बंदर (Monkey) धावा बोल देता है और उसके बैग से चीजें निकालने लगता है, उसे देखकर शख्स फौरन भागकर आता है, फिर जो होता है, उसे आपको यकीनन देखना चाहिए.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इस बीच थाईलैंड में... 22.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: तौलिए को तह लगाकर घर के कामों में मदद करता दिखा बंदर, एक्सप्रेशन देखकर चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
शख्स के बैग से सामान निकालने लगा बंदर
Meanwhile in Thailand pic.twitter.com/vIjJJ05nBi
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 5, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग समंदर में मजे से नहा रहे हैं, उनमें से एक शख्स अपना बैग किनारे पर रखकर नहाता है, लेकिन तभी मौका पाकर एक बंदर वहां पहुंच जाता है और शख्स के बैग को खोलकर उसमें से चीजें निकालने लगता है. बंदर को ऐसा करते देख शख्स फौरन पानी से बाहर निकलकर वहां पहुंचता है और बंदर से अपने बैग को वापस लेकर, उसे वहां से भगाता है.