Viral Video: तौलिए को तह लगाकर घर के कामों में मदद करता दिखा बंदर, एक्सप्रेशन देखकर चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
घर के कामों में मदद करता बंदर (Photo Credits: X)

Monkey Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. उनमें भी बंदरों से जुड़े वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि इंसानों के पूर्वज कहे जाने वाले बंदर इंसानों की नकल उतारने में माहिर होते हैं. वो कई काम बिल्कुल इंसानों की तरह करके सबको चौंका देते हैं. आपने पहले भी ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें बंदर (Monkey) कपड़े धोते हुए, बर्तन साफ करते हुए, सब्जी काटते हुए नजर आए होंगे. इसी कड़ी में अब बंदर का एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये जानवर तौलिए को तह लगाकर घर के कामों में मदद करता दिख रहा है. इस दौरान उसके चेहरे पर जो एक्सप्रेशन्स आते हैं, वो वाकई देखने लायक हैं.

इस मजेदार वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- आई हेल्प… शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 98.6k से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- क्या मैं उसे काम पर रख सकता हूं, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- बहुत बढ़िया, हमें उन्हें नौकरी देनी होगी. यह भी पढ़ें: Viral Video: घर के किचन में बैठकर बींस तोड़ता दिखा बंदर, उसके अजीबो-गरीब एक्सप्रेशन को देखकर दंग रह जाएंगे आप

घर के कामों में मदद करता दिखा बंदर

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर घर के काम में हाथ बटा रहा है. वो पहले तो एक बड़े तौलिए को अच्छी तरह से तह लगाकर रखता है, फिर उसके बाद छोटे तौलिए को तह लगाने लगता है. ऐसा करके वो घर के काम में मदद करता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन इस दौरान उसके चेहरे पर जो एक्सप्रेशन आते हैं, वो वाकई देखने लायक हैं. यही वजह है कि इस वीडियो को देखने के बाद लोग मुस्कुराने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.