China Fake Snow Village: चीन के स्नो विलेज में बर्फ की जगह फैलाई रुई, नाराज पर्यटकों ने किया हंगामा; प्रबंधन में मांगी माफी (Watch Video)
Photo- TW

China Fake Snow Tourism: चीन के सिचुआन प्रांत में स्थित एक प्रसिद्ध टूरिस्ट विलेज, जिसे अपनी खूबसूरत बर्फीली वादियों के लिए जाना जाता है, इस साल जलवायु परिवर्तन की वजह से भारी बर्फबारी से महरूम रह गया. इससे पर्यटक निराश ना हों, इसके लिए प्रशासन ने अनोखी तरकीब अपनाते हुए विलेज को नकली बर्फ से ढक दिया. विलेज प्रशासन ने बर्फ जैसा माहौल बनाने के लिए रूई और झाग वाले पानी का इस्तेमाल किया, जिससे पर्यटकों को बर्फबारी का अहसास कराया जा सके. लेकिन यह योजना बुरी तरह फ्लॉप हो गई.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होते ही लोग नाराज हो गए और विलेज की जमकर आलोचना करने लगे.

ये भी पढें: ‘चीन हमरा दुश्मन नहीं है’… कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के इस बयान पर मचा बवाल, BJP ने बोला जोरदार हमला

चीन के स्नो विलेज में बर्फ की जगह फैलाई रुई

पर्यटकों का पूरा पैसा वापस किया जाएगा

चीन की सोशल मीडिया ऐप WeChat पर कई पर्यटकों ने अपने अनुभव साझा किए. एक यूजर ने लिखा, "बर्फीला गांव, लेकिन बर्फ के बिना!" वहीं, एक अन्य ने कहा, "करीब से देखने पर समझ आया कि ये सब सिर्फ रुई का ढेर था." नाराजगी बढ़ते ही प्रशासन को माफी मांगनी पड़ी. विलेज प्रबंधन ने अपने आधिकारिक बयान में स्वीकार किया कि वे पर्यटकों को निराश नहीं करना चाहते थे, इसलिए इस अनूठे तरीके का इस्तेमाल किया.

हालांकि, यह उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित पर्यटकों को टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा.

चीन में जलवायु परिवर्तन का असर

गौरतलब है कि चीन में जलवायु परिवर्तन का असर साफ नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, देश में भीषण गर्मी, असामान्य बारिश और अप्रत्याशित बदलाव हो रहे हैं. इसका असर अब पर्यटन स्थलों पर भी पड़ रहा है.