
Peru Shocker: पेरू की राजधानी लीमा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे आने के बाद भी सुरक्षित बच गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स शराब के नशे में था और रेलवे ट्रैक के पास ही सो गया था. ट्रेन के आने की आहट न सुन पाने के कारण वह अपनी जगह से हिला तक नहीं और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई.
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि वह व्यक्ति रेलवे ट्रैक के पास बेसुध पड़ा हुआ था. इसी दौरान एक ट्रेन धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ी और उसे टक्कर मारकर ऊपर से गुजर गई. यह देखकर वहां मौजूद लोग सकते में आ गए.
ये भी पढें: VIDEO: बोरीवली रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, वीडियो में देखें RPF जवान ने कैसे बचाई जान
ट्रेन के नीचे आने के बाद भी बच गया शख्स
⚠️A man fell asleep on the railway tracks while drunk...miraculously escaped being hit by a train🚉.#Peru #Lima #railway #Syria #MiracleSurvival #AnewZ #Viral #Shorts pic.twitter.com/evNhklufMo
— Sanjeev (@sun4shiva) March 11, 2025
शख्स को सिर्फ हल्की चोटें आईं
हालांकि, कुछ ही सेकंड बाद जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया. ट्रेन गुजरने के बाद वह शख्स उठ खड़ा हुआ और उसे ज्यादा चोट भी नहीं आई. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस हादसे में उसे सिर्फ उसके बाएं हाथ पर हल्की चोटें आईं. मौके पर पहुंचे आपातकालीन सेवा दल ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी जांच की गई.
रेलवे ट्रैक पर लापरवाही करना खतरनाक
अधिकारियों का कहना है कि यह घटना एक बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी, लेकिन वह व्यक्ति चमत्कारिक रूप से बच गया. प्रशासन ने इस घटना के बाद लोगों से अपील की है कि वे रेलवे ट्रैक के पास सतर्क रहें और इस तरह की लापरवाही से बचें.