Team India Schedule For ICC WTC 2025–27 Cycle: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप वर्तमान चक्र में भारत के लिए अगला चरण बेहद अहम, जानें कितनी सीरीज बची हैं और कहां-कहां होंगे मुकाबले
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Team India Schedule For ICC WTC 2025–27 Cycle: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का चक्र भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के लिए बेहद निर्णायक और चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है. पिछली बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करने के बाद अब टीम इंडिया इस नए चक्र में नई ऊर्जा और युवा नेतृत्व के साथ उतर चुकी है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया न केवल अपनी पुरानी गलतियों को सुधारना चाहेगी, बल्कि विदेशी धरती पर भी अपना वर्चस्व स्थापित करने का इरादा रखेगी. इस चक्र में भारत को कुल 18 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं, जो कि घरेलू और विदेशी दौरे दोनों में विभाजित हैं. जहां टीम को घरेलू मैदान पर मजबूत प्रदर्शन करना है, वहीं विदेशी धरती पर सीरीज जीतना सबसे बड़ी चुनौती होगी. इस दौरान भारत को कुल पांच टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिनमें से दो विदेशी और तीन घरेलू होंगी. इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, टॉप पर कायम ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें बाकि टीमों का हाल

यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र भारत के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है, क्योंकि इस बार टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज नहीं हैं, जिन्होंने इंग्लैंड सीरीज़ से पहले टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली. उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड में अपनी जज़्बे का जबरदस्त प्रदर्शन किया. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां लंदन के ओवल मैदान पर भारत ने शानदार जीत दर्ज कर सीरीज़ को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया. यह जीत न सिर्फ टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली थी, बल्कि शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट क्रिकेट के नए युग की शुरुआत का संकेत भी देती है.

WTC 2025-27 के लिए भारत की बची हुई टेस्ट सीरीज़

1. भारत बनाम वेस्टइंडीज (घरेलू सीरीज)

2 टेस्ट मैच | 2 अक्टूबर - 14 अक्टूबर 2025

  • पहला टेस्ट: अहमदाबाद (2-6 अक्टूबर)
  • दूसरा टेस्ट: दिल्ली (10-14 अक्टूबर)

घरेलू मैदान पर होने वाली यह सीरीज भारत के लिए WTC अंक तालिका में बढ़त बनाने का सुनहरा मौका होगी. वेस्टइंडीज की टीम युवा है और भारत की तेज गेंदबाजी के सामने उसकी कड़ी परीक्षा होगी.

2. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (घरेलू सीरीज)

2 टेस्ट मैच | 14 नवंबर - 26 नवंबर 2025

  • पहला टेस्ट: कोलकाता (14-18 नवंबर)
  • दूसरा टेस्ट: गुवाहाटी (22-26 नवंबर)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज हमेशा रोमांचक रही है. इस बार यह दो टेस्ट मैचों की सीरीज भारत के लिए WTC की दृष्टि से बेहद अहम होगी.

3. भारत बनाम श्रीलंका (विदेशी दौरा)

2 टेस्ट मैच | अगस्त 2026 (तारीख़ें अभी तय नहीं)

श्रीलंका की परिस्थितियां भारत से मिलती-जुलती हैं, लेकिन वहां की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर भारत को अपनी स्पिन जोड़ी से लाभ मिलने की उम्मीद होगी। विदेशी धरती पर यह जीत भारत के WTC फाइनल में पहुंचने की संभावना को और मजबूत कर सकती है।

4. भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (विदेशी दौरा)

2 टेस्ट मैच | अक्टूबर - नवंबर 2026 (तारीख़ें TBD)

न्यूज़ीलैंड में भारत की टेस्ट रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रही है. यहां पर जीत हासिल करना शुभमन गिल की कप्तानी के लिए एक बड़ा मुकाम होगा. स्विंग और सीम फ्रेंडली कंडीशन में भारतीय बल्लेबाजों की तकनीक की कड़ी परीक्षा होगी.

5. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू / बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी)

5 टेस्ट मैच | जनवरी - फरवरी 2027

WTC चक्र की यह सबसे बड़ी और निर्णायक टेस्ट सीरीज होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हमेशा से ही उच्च गुणवत्ता और रोमांच से भरपूर रही है. इस बार पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भारत में खेली जाएगी, और यह तय करेगी कि भारत WTC फाइनल में पहुंच पाएगा या नहीं.

भारत के सामने यह WTC चक्र एक सुनहरा मौका है. न केवल पिछली हार को भुलाने का, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर अपना प्रभुत्व स्थापित करने का. शुभमन गिल के नेतृत्व में युवा भारतीय टीम इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार दिख रही है. लेकिन जीतने के लिए उन्हें हर सीरीज को गंभीरता से लेना होगा, खासकर विदेशी दौरों को, जहां जीत की कीमत सबसे ज़्यादा होती है.