मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी होगा Tesla का स्टोर, 11 अगस्त को एरोसिटी में खुलेगा नया शोरूम: रिपोर्ट
Tesla in India | X

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) अब भारत में अपने विस्तार को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही है. मुंबई में पहला शोरूम खोलने के कुछ ही हफ्तों बाद अब कंपनी देश की राजधानी दिल्ली में अपना दूसरा स्टोर खोलने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 अगस्त को दिल्ली के एरोसिटी स्थित वर्ल्डमार्क 3 में यह नया स्टोर लॉन्च होगा. नई दिल्ली में खुलने वाला यह शोरूम खास तौर पर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और लॉन्चिंग की तैयारियां जोरों पर हैं. यह स्टोर इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

मुंबई में पहला स्टोर और चार्जिंग स्टेशन

गौरतलब है कि टेस्ला ने 15 जुलाई को मुंबई में अपना पहला भारतीय स्टोर खोला था, जहां कंपनी ने अपनी लोकप्रिय Model Y को लॉन्च किया. इसके बाद मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में टेस्ला का पहला चार्जिंग स्टेशन भी शुरू कर दिया गया है.

भारत में टेस्ला Model Y की कीमत और वेरिएंट्स

भारत में टेस्ला ने Model Y के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं. पहला रियर-व्हील ड्राइव (RWD) जिसकी कीमत 60.1 लाख, रेंज 500 किमी, 0-100 किमी/घंटा की स्पीड 5.9 सेकंड में है. दूसरी लॉन्ग रेंज RWD की कीमत 67.8 लाख है, इसकी रेंज 622 किमी, स्पीड 0-100 किमी/घंटा सिर्फ 5.6 सेकंड में है. दोनों वेरिएंट्स में 9 स्पीकर्स, 15.4 इंच की टचस्क्रीन, और साइलेंस सस्पेंशन टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं.

दूसरे देशों की तुलना में भारत में महंगी क्यों है टेस्ला?

भारत में टेस्ला की कीमतें अमेरिका, चीन और जर्मनी जैसे देशों की तुलना में काफी अधिक हैं. इसकी वजह है भारत में इलेक्ट्रिक कारों पर लगने वाला भारी इम्पोर्ट ड्यूटी. उदाहरण के लिए, अमेरिका में Model Y की शुरुआती कीमत 38.6 लाख रुपये, चीन में 30.5 लाख ये और जर्मनी में 46 लाख के करीब है.

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को मिलेगा बढ़ावा

टेस्ला की भारत में एंट्री से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) इंडस्ट्री को नई रफ्तार मिल सकती है. दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में स्टोर्स और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ, टेस्ला भविष्य में भारत में स्थानीय निर्माण और उत्पादन की दिशा में भी कदम बढ़ा सकती है.