नई दिल्ली: आजकल हर किसी के लिए स्मार्टफोन रखना इतना ज़रूरी हो गया है की इसके बिना कई लोगो का समय निकालना नामुमकिन सी बात है ऐसे में क्या आप जानते है कि दुनिया में मोबाइल फोन आम होने के बाद से कौन सा मोबाइल अब तक सबसे ज्यादा बिका है? अगर आप अंदाजा भी लगा रहे हैं तो दुनिया में 10 सबसे ज्यादा बिके मोबाइल की लिस्ट देखकर आप जरूर चौंक जायेंगे क्योंकि इस लिस्ट में Samsung गैलेक्सी S या नोट सीरीज, नए iPhone, शाओमी या OnePlus शामिल ही नहीं है.
ऐसे में अब आप यह सोच रहे होंगे कि अगर ये सभी स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल की लिस्ट में नहीं हैं तो इस लिस्ट में कौन से फोन हैं. तों हम आपको बता देते हैं कि दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन कौन से हैं.
Nokia 1100
Nokia 1100 अब तक दुनिया का सबसे ज्यादा बिका मॉडल है और इसकी कुल बिक्री 25 करोड़ से ज्यादा है. इस फोन को 2003 में लॉन्च किया गया था.
Nokia 1110 (25 करोड़ के करीब सेल)
नोकिया (Nokia) के इस फोन में न तो कैमरा था और न ही इसका डिजाइन फैंसी थी फिर भी अब तक फ़ोन के 25 करोड़ मॉडल बिक चुके हैं.
iPhone 6 और 6 Plus
साल 2014 में रिलीज हुए एप्पल कंपनी के iPhone6 और 6 Plus की बिक्री आजतक 22 करोड़ यूनिट्स से ज्यादा हो चुकी है.
Nokia 3210
Nokia कंपनी का मॉडल नोकिआ 3210 साल 1999 में लॉन्च हुआ था, तब यह फोन केवल कॉल करने और मेसेज भेजने में इस्तेमाल किया जाता था. इसकी खासियत इसकी मजबूत बॉडी और कई कलर ऑप्शन थे जिसके वजह से यह फोन काफी सफल रहा और अबतक इस फ़ोन की सेल 15 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है.
Nokia 1200
नोकिया कंपनी का Nokia 1200 अपनी बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता था. ग्राहक को इस फोन में टॉक टाइम 7 घंटे और स्टैंडबाय टाइम 390 घंटे मिल जाता था. इसके अलावा इसमें फ्लैशलाइट भी थी और यह फ़ोन अबतक 15 करोड़ से ज्यादा बिक चूका है.
Nokia 6600 (15 करोड़ से ज्यादा बिके फोन)
नोकिया कंपनी ने यह फोन 2003 में लॉन्च किया था और तब के समय का यह हाई-इंड मॉडल था, यह अपने स्पेशल डिजाइन के लिए जाना जाता था. दुनिया भर में यह फोन के 15 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिकीं है.
Nokia 5230
नोकिया कंपनी का यह डिवाइस एंट्री लेवल स्मार्टफोन था जिसमे 3.2 इंच की टचस्क्रीन के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा और 128MB की रैम थी. इस स्मार्टफोन की सेल भी दुनियाभर में 15 करोड़ से ज्यादा रही.
Samsung E1100
2009 में लॉन्च हुआ Samsung E1100 अपनी मजबूत बॉडी और बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता था. इस फोन में 1.52 इंच का डिस्प्ले और 1MB का इंटरनल स्टोरेज था. इस फोन की 15 करोड़ के करीब बिक्री हुई.
Nokia 2600
साल 2004 में लॉन्च हुआ यह फोन की बॉडी काफी मजबूत थी और इसमें 1.5 इंच का डिस्प्ले थी. शानदार बैटरी लाइफ होने के साथ-साथ यह फोन काफी किफायती था जिसके वजह से इस फोन की सेल 13.5 करोड़ से ज्यादा हुई.
Motorola Razr V3 (13 करोड़ से ज्यादा हुई बिक्री)
बता दें कि Motorola Razr V3 अपने समय में एक आइकन था. इसके साथ ही यह सबसे ज्यादा बिकने वाला Flip फोन है. इस फोन की 13 करोड़ से ज्यादा यूनिट मार्केट में बिकी हैं.