उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा. इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रयागराज की महक जायसवाल ने पहले स्थान पर आते हुए प्रदेशभर में टॉप किया है. महक की इस सफलता पर उनके परिवार और स्कूल में खुशी की लहर है.रिजल्ट की मुख्य बातें:कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 81.15%टॉपर: महक जायसवाल (प्रयागराज)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी शुक्रवार, 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे हाईस्कूल (10वीं) के नतीजों की घोषणा करेगा. रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा. करीब 27 लाख से अधिक छात्रों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स या डिजिलॉकर पोर्टल के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने जानकारी दी है कि इस बार छात्रों को मिलने वाली फिजिकल मार्कशीट और सर्टिफिकेट पूरी तरह से टिकाऊ और सुरक्षित होंगे. ये दस्तावेज़ न केवल वाटरप्रूफ होंगे, बल्कि सामान्य कट-फट से भी सुरक्षित रहेंगे. इससे यह सुनिश्चित होगा कि छात्र वर्षों तक बिना किसी नुकसान के अपनी मार्कशीट और प्रमाणपत्र को संभाल कर रख सकें. यह पहल दस्तावेजों की विश्वसनीयता और स्थायित्व को बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.
अपने मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउज़र में DigiLocker का आधिकारिक पोर्टल https://results.digilocker.gov.in/ खोलें. होमपेज पर दिख रहे 'Board Results' सेक्शन में जाएं और सूची से Uttar Pradesh Board of High School and Intermediate Education (UP Board) चुनें. इसके बाद परीक्षा वर्ष (2025) और कक्षा (10वीं या 12वीं) का चयन करें. अब रोल नंबर, जन्म तिथि (DD/MM/YYYY) और इंटर के लिए माता का नाम भरें. हाईस्कूल (10वीं): रोल नंबर, जन्म तिथि इंटरमीडिएट (12वीं): रोल नंबर, जन्म तिथि, माता का नाम ‘मैंने नियम और शर्तें पढ़ ली हैं’ वाले बॉक्स पर क्लिक करें और फिर Submit बटन दबाएं. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं. डिजिटल मार्कशीट प्राप्त करने के लिए ‘Access DigiLocker Now’ बटन पर क्लिक करें. यदि आपने पहले DigiLocker में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करें और लॉग इन करें. लॉग इन करने के बाद ‘Issued Documents’ सेक्शन में जाएं, जहां आपकी मार्कशीट उपलब्ध होगी. आप इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं.
पिछले वर्षों की तुलना करें तो यूपी बोर्ड रिजल्ट आमतौर पर अप्रैल के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किया जाता है. वर्ष 2023 में 25 अप्रैल और 2024 में 20 अप्रैल को परिणाम घोषित किए गए थे. इस बार भी उसी परंपरा को बरकरार रखते हुए यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा. इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. रिजल्ट को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जाएगा. इसके बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
UPMSP UP Board Result 2025 Live Updates, upresults.nic.in , upmsp.edu.in , upmspresults.nic.in: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी हो जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज, 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करेगा.
इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कुल 54,37,233 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 27,32,216 हाईस्कूल और 27,05,017 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी थे. परीक्षा राज्यभर के 8,140 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 2 अप्रैल 2025 को पूरा कर लिया गया था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने तेजी से परिणाम तैयार करने का कार्य शुरू किया. गौरतलब है कि पिछले साल 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ था, जिसमें 10वीं का पास प्रतिशत 89.55% और 12वीं का पास प्रतिशत 82.60% रहा था.
यूपी बोर्ड रिजल्ट का टाइम
घोषणा की तिथि: 25 अप्रैल 2025
समय: दोपहर 12:30 बजे
स्थान: UPMSP मुख्यालय, प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से
यूपी बोर्ड रिजल्ट डायरेक्ट लिंक
- upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
- upmspresult.in
- results.gov.in
- upmspresults.up.nic.in
परिणाम देखने के लिए अन्य माध्यम
DigiLocker: results.digilocker.gov.in पर जाकर रोल नंबर और माता का नाम दर्ज करें.
SMS: निर्दिष्ट नंबर पर रोल नंबर भेजकर परिणाम प्राप्त करें (विवरण परिणाम घोषणा के समय उपलब्ध होगा).
UMANG ऐप: मोबाइल ऐप के माध्यम से परिणाम देखें.
UP बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें
- upresults.nic.in पर जाएं.
- "UP Board 10th Result 2025" या "UP Board 12th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
- "सबमिट" पर क्लिक करें और अपना परिणाम देखें.
- भविष्य के उपयोग के लिए परिणाम का प्रिंटआउट लें.













QuickLY