
Gujarat Giants (WPL) vs UP Warriorz (WPL) Match Scorecard: यूपी वारियर्स (WPL) बनाम गुजरात जायंट्स(WPL) महिला प्रीमियर लीग 2025 का 15वां मुकाबला 03 मार्च(सोमवार) को लखनऊ(Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम(Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. यूपी वारियर्स की कप्तान दीप्ती शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं, जिसके वजह से गुजरात जायंट्स पहले बल्लेबाजी करेगी. महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में UP वारियर्स और गुजरात जायंट्स ने चार बार एक-दूसरे का सामना किया है. इनमें से UP वारियर्स ने तीन जीत हासिल की हैं, और गुजरात जायंट्स ने एक बार जीत हासिल की है. यह भी पढ़ें: महिला प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच होगी काटें की टक्कर, इन दिग्गजों के साथ बनाएं अपनी ड्रीम11 विनिंग फैंटेसी टीम
यूपी वारियर्स ने जीता टॉस
🚨 Toss 🚨@UPWarriorz won the toss and elected to field against @Giant_Cricket
Updates ▶️ https://t.co/shk0r97xOU#TATAWPL | #UPWvGG | @UPWarriorz | @Giant_Cricket pic.twitter.com/p5BJgTbiwa
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2025
यूपी वारियर्स महिला क्रिकेट टीम: किरण नवगिरे, जॉर्जिया वोल, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, उमा छेत्री (डब्ल्यू), सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, गौहर सुल्ताना
UP Warriorz Women will bowl first against Gujarat Giants Women in the 15th match of the WPL 2025 🏏
Here are the playing XIs of both sides.#WPL2025 #UPWvGG #UPWarriorz #GujaratGiants #CricketTwitter pic.twitter.com/nWQtSYmBXc
— InsideSport (@InsideSportIND) March 3, 2025
गुजरात जायंट्स महिला क्रिकेट टीम: बेथ मूनी (डब्ल्यू), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर (सी), फोबे लिचफील्ड, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम, भारती फुलमाली, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा
𝘼𝙖𝙥𝙙𝙞 𝙥𝙡𝙖𝙮𝙞𝙣𝙜 𝙓𝙄 𝙛𝙤𝙧 𝙩𝙝𝙚 𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩! 💪#UPWvGG #TATAWPL2025 #GujaratGiants #BringItOn #Adani pic.twitter.com/Fp4ZuC8hxh
— Gujarat Giants (@Giant_Cricket) March 3, 2025
यूपी वारियर्स (WPL) बनाम गुजरात जायंट्स(WPL) मैच का लाइव स्कोरकार्ड