Chandra Barot Passes Away: साल 1978 में आई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की क्लासिक फिल्म 'डॉन' (Don) के डायरेक्टर रहे वरिष्ठ फिल्म निर्माता चंद्रा बरोट (Chandra Barot) का रविवार को बांद्रा के एक अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनकी पत्नी दीपा बरोट ने उनके निधन की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि वह पिछले सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस (Pulmonary Fibrosis) से जूझ रहे थे. बरोट का गुरु नानक अस्पताल (Guru Nanak Hospital) में डॉ. मनीष शेट्टी के निर्देशन में इलाज चल रहा था. इससे पहले उन्हें जसलोक अस्पताल (Jaslok Hospital) में भी भर्ती कराया गया था. यह भी पढ़ें: Kota Srinivasa Rao Passes Away: तेलुगू एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का 83 साल की उम्र में निधन, 750 से ज़्यादा फिल्मों में किया था काम
पल्मोनरी फाइब्रोसिस क्या है?
पल्मोनरी फाइब्रोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें फेफड़े समय के साथ क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. इसके लक्षणों में सांस लेने में तकलीफ, सूखी खांसी, थकान, वजन कम होना और नाखूनों का आपस में चिपकना शामिल हैं. जटिलताओं में पल्मोनरी हाइपरटेंशन, रेस्पीरेटरी फेल्योर, न्यूमोथोरैक्स और लंग कैंसर शामिल हो सकते हैं.
ब्लॉबस्टर साबित हुई थी फिल्म 'डॉन'
चंद्र बरोट का ‘डॉन’ डायरेक्शन करने का फैसला बॉलीवुड के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है. यह उनके करीबी दोस्त और सिनेमैटोग्राफर-निर्माता नरीमन ईरानी के समर्थन में किया गया एक कदम था. यह फिल्म, जो बाद में एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बरोट के लिए एक रचनात्मक और भावनात्मक प्रतिबद्धता दोनों थी.
गौरतलब है कि डायरेक्शन में आने से पहले, बरोट नस्लीय अशांति के कारण तंजानिया से भारत लौट आए थे. बाद में उन्होंने अभिनेता-फिल्म निर्माता मनोज कुमार के साथ सहायक निर्देशक के रूप में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया.













QuickLY