
TATA IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला हैं. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. Virat Kohli Stats In TATA IPL: आईपीएल इतिहास में कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें ‘रन मशीन’ के आकंड़ें
आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. आईपीएल के हर सीजन की तरह इस बार भी लीग के कुछ प्रमुख रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. इस बीच आईपीएल के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ 10 से अधिक विकेट लेने वाले आलरॉउंडरों पर एक नजर डालते हैं.
आईपीएल के एक सीजन में इन धुरंधर आलराउंडर ने मचाया कोहराम
जैक्स कैलिस: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज आलराउंडर जैक्स कैलिस इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. आईपीएल 2010 में आरसीबी से खेलते हुए जैक्स कैलिस ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. उस सीजन में जैक्स कैलिस 16 पारियों में 47.66 की औसत और 115.78 की स्ट्राइक रेट से 572 रन बनाए थे. दूसरी तरफ गेंदबाजी में जैक्स कैलिस ने 36.61 की औसत के साथ 13 विकेट चटकाए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में जैक्स कैलिस सबसे सफल ऑलराउंडर में शुमार हैं. जैक्स कैलिस ने आईपीएल में भी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन किया था.
शेन वाटसन: इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व घातक आलराउंडर शेन वाटसन दूसरे नंबर पर हैं. आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते हुए शेन वाटसन ने उम्दा प्रदर्शन किया था. शेन वाटसन ने 16 पारियों में 38.78 की औसत और 142.89 की स्ट्राइक रेट के साथ 543 रन बनाए थे. इस दौरान शेन वाटसन ने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए थे. दूसरी तरफ गेंदबाजी में शेन वाटसन ने 27.38 की औसत और 8.55 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट अपने नाम किए थे.
आंद्रे रसेल: इस मामले में आंद्रे रसेल तीसरे पायदान पर हैं. आईपीएल 2019 में केकेआर से खेलते हुए आंद्रे रसेल को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था. भले ही आंद्रे रसेल की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी, लेकिन आंद्रे रसेल का जोरदार प्रदर्शन किया था. उस सीजन में आंद्रे रसेल 14 पारियों में 56.66 की औसत और 204.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 510 रन बनाए थे. दूसरी तरफ गेंदबाजी में आंद्रे रसेल ने 9.20 की इकॉनमी रेट के साथ 11 सफलताएं हासिल की थी.
डब्लूपीएल 2025 में नेट साइवर ब्रंट ने हासिल की है ये खास उपलब्धि
बता दें कि महिला प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस को खिताब जिताने में धुरंधर आलराउंडर नेट साइवर ब्रंट की अहम भूमिका निभाई थीं. नेट साइवर ब्रंट ने इस सीजन में 10 पारियों में 65.37 की औसत और 152.47 की स्ट्राइक रेट से 523 रन बनाए थीं. इस बीच नेट साइवर ब्रंट ने नाबाद 80 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक जड़ी थीं. दूसरी तरफ गेंदबाजी में नेट साइवर ब्रंट ने 22.50 की औसत के साथ 12 विकेट लिए थे. डब्लूपीएल इतिहास में नेट साइवर ब्रंट 500 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 10 से ज्यादा विकेट वाली पहली आलराउंडर हैं.