Mumbai Heavy Rain: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीती रात से ही तेज़ बारिश जारी है, जिससे कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया है. सुबह-सुबह तेज़ बारिश के चलते लोगों को ऑफिस और स्कूल जाते समय खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.
णे, नवी मुंबई, पालघर और रायगढ़ में भी बारिश जारी
मुंबई के साथ-साथ आसपास के ज़िलों ठाणे, नवी मुंबई, पालघर और रायगढ़ में भी लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में अगले 24 घंटे तक तेज़ बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
मुंबई में भारी बारिश से सुबह-सुबह लोग परेशान
#WATCH | Maharashtra: Rain lashes parts of Mumbai. Visuals from Marine Drive. pic.twitter.com/xolaALFaXL
— ANI (@ANI) July 21, 2025
बारिश का असर लोकल ट्रेनों पर भी!
बारिश का असर मुंबई की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. वेस्टर्न रेलवे की लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कुछ देर से चल रही हैं. जिससे मुंबई की लोकल ट्रेन में रोज की अपेक्षा काफी भीड़ देखी गई.
सेंट्रल और हार्बर लाइन पर भी असर
बारिश बारिश के चलते सेंट्रल और हार्बर लाइन पर सेवाएं पूरी तरह बंद नहीं हुई हैं, लेकिन ट्रेनों की रफ्तार धीमी है और वे वेस्टर्न लाइन की तुलना में ज़्यादा देरी से चल रही हैं. लेकिन मुंबई में जिस रफ़्तार से बारिश जारी हैं. यदि इसी तरह होती रही रही तो सेंट्रल और हार्बर लाइन की सेवा प्रभावित हो सकती हैं.
BEST बस सेवा भी प्रभावित
मुंबई की दूसरी अहम परिवहन सेवा BESTबसें भी बारिश से प्रभावित हुई हैं. कुछ सड़कों पर पानी जमा हो गया है, जिससे बसों को निर्धारित समय से एक जगह से दूसरे स्थान पर पहुंचने में देर हो रही है.
ऑटो और टैक्सियों पर भी असर
तेज़ बारिश और ट्रैफिक जाम के चलते ऑटो और टैक्सियाँ भी प्रभावित हुई हैं. कई इलाकों में ऑटो और टैक्सी चालकों को जाम में फंसे देखा गया.
अगले 24 घंटे के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और आसपास के ज़िलों के लिए अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे ज़रूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में सतर्क रहें, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके.













QuickLY