
England Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) का पहला मुकाबला आज यानी 28 जून को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में खेला गया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में 97 रन से शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. यह इंग्लैंड की महिला T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी हार रही. इस मुकाबले में टीम इंडिया की युवा खिलाड़ी नल्लापुरेड्डी श्री चरनी ने अपने T20I डेब्यू में चार विकेट लेकर सभी का ध्यान खींच लिया. उन्होंने इंग्लैंड की स्टार बल्लेबाजों नट स्किवर-ब्रंट, एलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन बेल को पवेलियन भेजा और भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई. नॉटिंघम मुकाबले में भारत की शेरनियों ने मचाया तांडव, इंग्लैंड को 97 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त; यहां देखें INDW बनाम ENGW के मैच का स्कोरकार्ड
जानिए कौन हैं श्री चरणी?
श्री चरनी का जन्म 4 अगस्त 2004 को आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कड़पा जिले के एर्रमल्ली गांव में हुआ. वह अपने जिले से भारतीय महिला टीम में जगह बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं. एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली चरनी के पिता, चंद्रशेखर रेड्डी, रेयालसीमा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत हैं. शुरू में उन्होंने बैडमिंटन और खो-खो जैसे खेलों में भी हिस्सा लिया, लेकिन क्रिकेट के प्रति लगाव ने उन्हें इस दिशा में आगे बढ़ाया. वह स्मृति मंधाना और युवराज सिंह को अपना आदर्श मानती हैं और उनके चाचा किशोर कुमार रेड्डी ने उनके शुरुआती प्रशिक्षण में अहम योगदान दिया.
WPL में कर चुकी हैं कमाल
श्री चरनी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और अंडर-19 टीम में भी अपनी काबिलियत दिखाई. वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें ₹55 लाख में खरीदा था, 1 मार्च 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने WPL डेब्यू में उन्होंने एलीस पेरी और ऋचा घोष को आउट कर शानदार शुरुआत की. WPL फाइनल में भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो विकेट झटके. इसके अलावा उन्होंने सीनियर वुमेंस मल्टी-डे चैलेंजर ट्रॉफी में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में कुल नौ विकेट चटकाए, जिसमें एक पारी में पांच विकेट शामिल थे.
जानिए कैसा रहा हैं डोमेस्टिक करियर
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें अप्रैल 2025 में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में चुना गया. 27 अप्रैल को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना ODI डेब्यू किया और पांच मुकाबलों में छह विकेट लिए. इसके बाद मई में उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए ODI और T20I दोनों स्क्वॉड में शामिल किया गया.
28 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए T20I मैच में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. स्नेह राणा से डेब्यू कैप पाने के बाद उन्होंने इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया। चार विकेट लेकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह भारतीय महिला टीम की अगली बड़ी स्टार बन सकती हैं. श्री चरनी युवराज सिंह की जबरदस्त फैन हैं और आने वाले वर्षों में भारत के लिए बतौर ऑलराउंडर वर्ल्ड कप खेलने का सपना रखती हैं. उनकी गेंदबाज़ी में सटीकता और आत्मविश्वास झलकता है, वहीं बल्लेबाज़ी में भी वह निरंतर सुधार कर रही हैं.