Pakistan Road Accident: पाकिस्तान के सिंध में दो सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत, 60 से अधिक लोग जख्मी
(Photo Credits ANI)

Pakistan Road Accident: पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़े: Pakistan Road Accident: पाकिस्तान में यात्री वैन में आग लगने से 7 की मौत

पहले हादसे में 6 लोगों की मौत

जिले के पुलिस सूत्रों ने सिन्हुआ को बताया कि एक दुर्घटना थट्टा जिले में हुई, जहां पिकनिक मनाने वालों को ले जा रही एक बस तेज गति के कारण पलट गई.इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए.

दूसरे हादसे में 4 लोगों की मौत

इसके अलावा, दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची से उत्तर-पश्चिमी मनसेहरा जिले जा रही एक यात्री बस खैरपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और महिलाओं व बच्चों सहित 40 अन्य घायल हो गए.

वहीं, इससे पहले महीने की शुरुआत में, पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में एक यात्री बस के एक ट्रेलर से टकरा जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी और 18 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 7:00 बजे (0200 जीएमटी) मुजफ्फरगढ़ जिले में हुई, जबa मुजफ्फरगढ़ जा रही एक बस ट्रेलर से टकरा गई.

बचाव अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे.

गंभीर रूप से घायल आठ लोगों सहित घायलों को उन्नत चिकित्सा देखभाल के लिए पड़ोसी मुल्तान जिले में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि 10 को मुजफ्फरगढ़ के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बचाव दल की 1122 टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत अभियान चलाया.

अप्रैल में इसी तरह की एक घटना में, दक्षिणी सिंध प्रांत में एक अन्य सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हुई और 20 अन्य घायल हो गए. यह घटना जमशोरो जिले में हुई, जहां 30 से ज्यादा लोगों को ले जा रही एक यात्री वैन सड़क से उतरकर एक गहरे गड्ढे में गिर गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों में चार बच्चे शामिल हैं और घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.