
New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज(T20I Series) का पहला मुकाबला 16 मार्च(रविवार) को क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल (Hagley Oval) में खेला गया. हैगली ओवल में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए दिन फिलहाल अच्छे नहीं चल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद, जहां पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था, टीम ने बेहतर प्रदर्शन करने और सुधार लाने की कसम खाई थी. आगामी सीरीज के लिए टीम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए थे, जिससे उम्मीद की जा रही थी कि प्रदर्शन में सुधार होगा. यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से दी शर्मनाक हार, 59 बॉल रहते दर्ज की जीत, देखिए मैच का हाइलाइट्स वीडियो
हालांकि, बदलावों के बावजूद पाकिस्तान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए दौरे पर गई पाकिस्तान टीम पहले ही मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप रही और एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. सीरीज का पहला टी20 मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई. ओपनर मोहम्मद हारिस और हसन नवाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
पाकिस्तान के टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम स्कोर:
- 74 - बनाम ऑस्ट्रेलिया(दुबई, 2012)
- 82- बनाम वेस्टइंडीज( मीरपुर, 2014)
- 83- बनाम भारत ( मीरपुर, 2016)
- 89 - बनाम इंग्लैंड (कार्डिफ, 2010)
- 91 - बनाम न्यूजीलैंड (क्राइस्टचर्च, 2025)
क्राइस्टचर्च में बनाया गया 91 रन का स्कोर टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का अब तक का सबसे कम स्कोर बन गया है. इससे पहले पाकिस्तान ने 2016 में वेलिंगटन में 101 रन बनाए थे, जो अब तक का उनका न्यूनतम स्कोर था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के सबसे कम टी20 स्कोर:
- 91 - क्राइस्टचर्च, 2025
- 101 - वेलिंगटन, 2016
- 105 - वेलिंगटन, 2018
- 127 - दुबई, 2014
- 130/7- क्राइस्टचर्च, 2022
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 1 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए, जिससे टीम दबाव में आ गई और कम स्कोर पर सिमट गई.
सलमान आगा ने 18 रन जोड़े, जबकि इरफान खान और शादाब खान क्रमशः 1 और 3 रन ही बना सके. खुशदिल शाह ने 32 रन की पारी खेली, जबकि जहानदाद खान ने 17 रन बनाए। हालांकि, पाकिस्तान की पूरी टीम 91 रन के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई. यह न्यूजीलैंड की धरती पर टी20 में पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर है. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.
जैकब डफी ने चार विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. काइल जेमीसन ने तीन विकेट चटकाए, जबकि ईश सोढ़ी ने दो और जैकरी फॉल्क्स ने एक विकेट लिया. जीत के लिए 92 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने शानदार बल्लेबाजी की। मेजबान टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और पाकिस्तान को पहले टी20 में करारी शिकस्त दी.