NZ vs PAK 1st T20I 2025 Highlights: न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से दी शर्मनाक हार, 59 बॉल रहते दर्ज की जीत, देखिए मैच का हाइलाइट्स वीडियो
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team Match Scorecard: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज(T20I Series) का पहला मुकाबला 16 मार्च(रविवार) को क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल (Hagley Oval) में खेला गया. हैगली ओवल में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. कीवी टीम की इस जीत के हीरो काइल जैमीसन (3/8) और जैकब डफी (4/14) रहे, जिन्होंने पाकिस्तान की पूरी टीम को महज 91 रनों पर समेट दिया. इसके बाद टिम साइफर्ट (44) और फिन एलेन (29*) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. यह भी पढ़ें: पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. शाहीन अफरीदी और बाबर आजम (4) पहले ओवर में ही आउट हो गए. इसके बाद मोहम्मद रिजवान (8) भी जल्दी पवेलियन लौट गए. सलमान अली आगा (18) और खुशदिल शाह (32) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा. जैकब डफी ने 3.4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि काइल जैमीसन ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट झटके. ईश सोढ़ी ने भी 4 ओवर में 27 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए. पाकिस्तान की पूरी टीम 18.4 ओवर में महज 91 रन पर सिमट गई.

न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच का हाइलाइट्स 

91 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही. टिम साइफर्ट और फिन एलेन ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े. टिम साइफर्ट ने 29 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाए. इसके बाद फिन एलेन (29*) और टिम रॉबिन्सन (18*) ने बिना किसी परेशानी के टीम को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड ने यह लक्ष्य 10.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. काइल जैमीसन को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट झटके और पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.