ICC Cricket World Cup 2019: देखिये एक नजर में 1992 से 2015 तक रहे सभी 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' खिलाड़ियों के नाम
1992 से 2015 तक रहे 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' खिलाड़ी (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत इस वर्ष 30 मई 2019 से हो रहा है. बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में किया जा रहा है, जो लगभग डेढ़ माह तक चलेगा. इस दौरान 48 मैच खेले जाएंगे. बता दें कि इंग्लैंड में होने वाले इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरुआत 30 मई से शुरू कर 14 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को द ओवल मैदान में मेजबान इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे से शुरू होगा.

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सन 1992 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने पुरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' (Man of the Tournament) का पुरस्कार देना शुरू किया. बता दें कि वर्ल्ड कप 1992 से 2015 के बीच ये दिग्गज खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित अवार्ड को अपने नाम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: ये तीन बल्लेबाज तोड़ सकते हैं एक वर्ल्ड कप में सचिन का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

1992 वर्ल्ड कप:

1992 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो (Martin Crowe ) को 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' के रूप में चुना गया था. क्रो ने इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान 114.00 की औसत से 456 रन बनाए थे. इस दौरान क्रो ने एक शतक और तीन अर्द्धशतक भी लगाए. बता दें कि 1992 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया गया था.

1996 वर्ल्ड कप:

1996 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के सलामी सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने यह खिताब अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में जयसूर्या ने 132 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए और सात विकेट भी हासिल किए. बता दें कि 1996 का वर्ल्ड कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया था.

1999 वर्ल्ड कप:

1999 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूजनर (Lance Klusener) ने 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में लांस क्लूजनर ने 281 रन बनाते हुए 17 विकेट हासिल किए. इस वर्ल्ड कप में भारत के राहुल द्रविड़ प्रमुख रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. द्रविड़ ने टूर्नामेंट में 461 रन बनाए थे.

2003 वर्ल्ड कप:

2003 वर्ल्ड कप में भारतीय सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस खिताब को अपने नाम किया था. तेंदुलकर ने इस पुरे टूर्नामेंट में 673 रन बनाए और कुछ विकेट भी लिए. बता दें कि 2003 क्रिकेट विश्व कप में तेंदुलकर के 673 रन विश्व कप इतिहास में एकल संस्करण में बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है.

2007 वर्ल्ड कप:

वेस्टइंडीज के मेजबानी में खेले इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ (Glenn McGrath) ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में मैक्ग्राथ ने 26 विकेट अपने नाम किए थे.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: ये तीन बल्लेबाज तोड़ सकते हैं एक वर्ल्ड कप में सचिन का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

2011 वर्ल्ड कप:

2011 वर्ल्ड कप में भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने खिताब को अपने नाम किया था. युवराज सिंह ने इस टूर्नामेंट में 362 रन के साथ 15 विकेट भी झटके थे. बता दें कि 2011 वर्ल्ड कप में भारत ने धोनी के कप्तानी में 28 साल बाद इस खिताब को अपने नाम किया था.

2015 वर्ल्ड कप:

2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने इस खिताब को अपने नाम किया था.

बता दें कि 1983 और 2011 की चैंपियन टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) अपने नाम कर चुकी भारत का यह मुकाबला साउथम्प्टन में खेला जाएगा, वहीं चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester) में 16 जून को खेला जाएगा.