Sourav Ganguly On IND-PAK Match: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखना सही फैसला? पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
सौरव गांगुली (Photo: X)

Asia Cup 2025 IND-PAK Match: एशिया कप 2025 का इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा और इसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी. इस बार टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और कुल 19 मैचों का आयोजन होगा. क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी टक्कर यानी भारत-पाकिस्तान मैच एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार खेल से ज़्यादा विवाद की वजह से. एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है, जिसके मुताबिक 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. लेकिन इस मैच को लेकर देश में एक बड़ा राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया है. इस बीच एशिया कप 2025 में टीम इंडिया और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखे जाने पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखे जाने पर सौरव गांगुली ने कहा कि मैं इस फैसले से संतुष्ट हूं. खेल चलते रहना चाहिए. साथ ही पहलगाम नहीं होना चाहिए, लेकिन खेल जरूर चलना चाहिए. आतंकवाद नहीं होना चाहिए, इसे रोकने की जरूरत है. भारत ने आतंकवाद के प्रति कड़ा रुख अपनाया... खेल खेला जाना चाहिए.

एशिया कप में फिर पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय क्रिकेट टीम