'Virat Kohli Plays British Invented Game' रोहित शर्मा पर बयान के बाद विवादों में घिरी कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद का पुराना ट्वीट वायरल! विराट कोहली पर भी कस चुकी हैं तंज, देखें पोस्ट
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Rohit Sharma Row: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद(Shama Mohamed) के पुराने विवादित ट्वीट्स एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं. 2018 में किया गया उनका एक पोस्ट, जिसमें उन्होंने कोहली पर निशाना साधा था, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इससे पहले, उन्होंने रोहित शर्मा को "मोटा" और "अप्रभावी कप्तान" कहकर विवाद खड़ा कर दिया था. शमा मोहम्मद ने नवंबर 2018 में एक ट्वीट में विराट कोहली पर कटाक्ष करते हुए लिखा था, "विराट कोहली एक ब्रिटिश खेल खेलते हैं, विदेशी ब्रांड्स से करोड़ों कमाते हैं, इटली में शादी करते हैं, हर्शल गिब्स को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताते हैं और एंजेलिक केरबर को सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी मानते हैं, लेकिन जो लोग विदेशी बल्लेबाजों को पसंद करते हैं, उन्हें देश छोड़ने के लिए कहते हैं." यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा पर विवादित बयान से मचा बवाल, कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने हटाई पोस्ट, जानें सफाई में क्या बोली

विराट कोहली पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद का पुराना ट्वीट वायरल

शमा मोहम्मद के इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस उनके पुराने और नए ट्वीट्स को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि खेल से जुड़ी आलोचनाओं और व्यक्तिगत हमलों के बीच अंतर समझना जरूरी है.

रोहित शर्मा पर दिए बयान से मचा बवाल

शमा मोहम्मद का एक हालिया ट्वीट, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को *"एक खिलाड़ी के हिसाब से मोटा" और "भारत का सबसे अप्रभावी कप्तान" कहा था, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. हालांकि, बाद में उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.

इसके अलावा, उन्होंने रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए लिखा, "क्या उन्होंने एमसीजी टेस्ट में केएल राहुल को तीसरे नंबर पर नहीं भेजा और खुद ओपनिंग करने का फैसला नहीं किया, जो पूरी तरह विफल रहा? क्या यह स्वार्थी कदम नहीं था? इसी वजह से शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे."

उन्होंने यह भी कहा, "क्या हम 2023 वर्ल्ड कप फाइनल नहीं हारे, जो अहमदाबाद में हुआ था? मैंने उन्हें हमारे पिछले कप्तानों से तुलना की है."

रोहित को बताया ‘औसत’ कप्तान

शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को एक औसत खिलाड़ी और कप्तान बताते हुए लिखा, "उनमें ऐसा क्या विश्वस्तरीय है जो सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, विराट कोहली, कपिल देव और रवि शास्त्री से बेहतर बनाता है? वह बस एक औसत खिलाड़ी और औसत कप्तान हैं, जो किस्मत से भारतीय टीम के कप्तान बन गए."

मोहम्मद ने दी सफाई

ANI से बातचीत में शमा मोहम्मद ने कहा, "यह सिर्फ एक सामान्य ट्वीट था, जो किसी खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर था। यह बॉडी शेमिंग नहीं है. मैं हमेशा मानती हूं कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए. मुझे लगा कि रोहित शर्मा थोड़ा ओवरवेट हैं, इसलिए मैंने ट्वीट किया। लेकिन मुझे बेवजह निशाना बनाया जा रहा है."

उन्होंने आगे कहा, "मैंने उनकी तुलना धोनी, गांगुली, द्रविड़, तेंदुलकर, कपिल देव और विराट कोहली से की थी. यह एक लोकतंत्र है, मुझे अपनी बात रखने का पूरा हक है."