Travel 2022: थोड़े बजट में उठाएं हिल स्टेशन का आनंद! जानें ऐसे 5 लोकेशन!
travel (Photo Credit : Pixabay)

कोरोना संक्रमण की त्रासदी और लॉकडॉउन के चलते आम इंसान पिछले दो वर्षों से घर में कैद होकर रह गया था. अब जब कोरोना के कहर में नरमी आने लगी है, और बच्चों की परीक्षाएं भी खत्म होने वाली हैं, लोग प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए कुछ दिन हिल स्टेशन पर गुजारना चाहते हैं, ताकि अपनी सुषुप्त और शिथिल हो चुके जीवन शैली में नई ऊर्जा का संचरण कर सकें. लेकिन क्या इस घुमक्कड़ी सीजन में आम आदमी के लिए हिल स्टेशनों का भारी भरकम खर्च बर्दास्त कर सकता है?तो मैं कहूंगा शायद हाँ, क्योंकि लेकिन भारत में आज भी ऐसे कई रमणीय स्थल हैं, जो सस्ता, सुगम और सुलभ हैं, फिर देरी किस बात की? फटाफट पैकिंग शुरू कर दीजिये. आइये बात करते हैं ऐसे ही 5 पर्यटन स्थलों की. लेकिन कहीं भी जाने से पूर्व इन बातों पर भी जरूर ध्यान दें.

घर से निकलने से पूर्व कर लें ये तैयारियां

* अच्छी क्वालिटी के एक्स्ट्रा मास्क रख लें.

* ब्रांडेड कंपनी का पॉकेट सेनेटाइजर हर सदस्य के पास होना चाहिए.

* एक लिक्विड हैंड सोप जरूर रखें.

* वेक्सिनेशन सर्टिफ़िकेट की फोटो कॉपी अपने हैंडबैग में रखें, और इसका डिजिटल सर्टिफ़िकेट भी मोबाइल में रखें.

* आधार कार्ड और पेन कार्ड की मूल कॉपी सबसे ज्यादा जरूरी है.

* फर्स्ट-एड किट रखते समय, ध्यान पूर्वक सिर-दर्द, सर्दी-जुकाम, बुखार, उल्टी रोकने, सुगर, कोलेस्ट्रॉल आदि का टैबलेट्स याद से रख लें.

* सामान कम से कम रखें.

* घर से निकलने से 15 दिन पहले गंतव्य स्थान के होटल में कमरे अवश्य बुक कर लें.

कोडाइकनाल

दक्षिण भारत के बेहद खूबसूरत एवं नैसर्गिक लोकेशनों में एक है, कोडाइकनाल. कोयंबटूर के करीब स्थित कोडाइकनाल में आपको प्रकृति की गोद में चांदी-सी झिलमिलाती, नीली झीलें, चारों तरफ छाई हरियाली, जमी को चूमते बादल और धुंध आपका मन मोह लेंगी. एक बार यहाँ का नजारा देखने के बाद बार-बार यहाँ आने का मन करेगा. हनीमून कपल्स के लिए तो यह स्थल किसी जन्नत से कम नहीं है. एक अच्छी बात यहाँ की यह भी है कि यहाँ लूटपाट, धोखाधड़ी नहीं मिलेगी. यह भी पढ़ें: Shaheed Diwas 2022: शहीद दिवस पर इतनी दुविधा क्यों? जानें 23 मार्च को शहीद दिवस क्यों मनाते हैं?

यहाँ आपको सस्ते और अच्छे होटल आसानी से मिल जायेंगे. यानी प्रति दिन दो लोगों के रहने और खाने पीने पर औसतन 1500 से 2000 का खर्च हो सकता है.

ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश)

हिमालय की गोद में बसे अरुणाचल प्रदेश स्थित ईटा नगर की खूबसूरती तो बस देखते बनती है. यहाँ कभी धूप तो कभी छाँव वाली जलवायु, क्लासिक बौद्ध वास्तुकला और, यहाँ की लोक कलायें, संस्कृति, परंपराएं, ऊंचाई से गिरते झरने, शांत और सुरम्य और मनमोहक हरियाली बरबस आपका ध्यान खींचती है. यहाँ घूमने के लिए ईटा किला, गेकर सियिंग (गंगा झील), थेरवाद बौद्ध मंदिर, इंदिरा गांधी पार्क इत्यादि हैं. ये खूबसूरत लोकेशन आपको बार-बार यहां आने के लिए प्रेरित करेंगी.

यहाँ आपको दो लोगों के रहने और खाने पीने पर औसतन 2000 रुपये से 2500 रुपए प्रतिदिन का खर्च आयेगा.

दार्जिलिंग

कोलकाता के करीब स्थित एक और हिल स्टेशन है दार्जिलिंग, जो आपके बजट के अनुरूप साबित हो सकता है. हिमालयी रेलवे में सवारी का लुत्फ से लेकर उच्चतम ऊंचाई पर स्थित घूम रेलवे स्टेशन, माउंट कंचनजंगा, मठ, बाजार आदि के मनमोहक दृश्य एवं पर्वतारोहण का रोमांच जैसे एक से बढ़कर एक लोकेशन आपका मन मोह लेंगे.

यह लोकेशन भी बहुत सस्ता है. यहाँ प्रतिदिन दो व्यक्तियों पर खाने पीने और रहने पर औसतन 1100 रुपए से 1500 रुपये तक का खर्च आता है.

मैकलोडगंज

हिमाचल प्रदेश में भी आपको एक से बढ़कर एक अनोखे व्यू देखने को मिलेंगे, इसके अलावा बौद्ध धर्म एवं तिब्बती संस्कृति दिखेंगे. मैकलोडगंज से आप सुप्रसिद्ध त्रिउंड ट्रेक और बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वतमालाओं की सुंदर एवं मनोरम शृंखलाएं देख सकते हैं. यहाँ आप खुलकर नाइटलाइफ़ एवं पब का आनंद ले सकते हैं.

गर्मी के दिनों में ये भी बहुत खर्चीला नहीं है. यहाँ आसानी से अच्छे होटल उपलब्ध हो जाते हैं. यहाँ प्रतिदिन दो व्यक्तियों पर खाने- पीने पर 700 रुपए से

1500 रुपये औसतन खर्च होता है. यहां घूमने के लिए मुख्य है नड्डी व्यू पॉइंट, डल झील, चर्च, बौद्ध मंदिर एवं बाजार इत्यादि.

ऋषिकेश

दूर-दूर तक बर्फ से ढके हिमालय की तलहटी में बसा ऋषिकेश भारत में सीमित बजट भरपूर आनंद देने वाला पर्यटन स्थल है.

यहां मंदिरों और कैफे से लेकर योग केंद्रों तक एक अलग दुनिया में ले जाती है! यहाँ घूमने के लिए लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, बीटल्स आश्रम, वशिष्ठ गुफा यदि आप साहसिक और रोमांचक खेलों का भी आनंद लेना चाहते हैं तो आपको थोड़ा एक्स्ट्रा पैसा (400-1600 प्रति व्यक्ति) खर्च करना होगा. पर्यटकों को अगर रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, ज़िपलाइनिंग आदि का भी आनंद लेना है तो इसके लिए मेडिकल जांच के साथ इसके लिए अनुमति लेनी होगी. यहाँ होटल में स्टे से लेकर खानपान तक में प्रतिदिन 500 रुपए से 1000 रुपए तक खर्च आ सकता है.