Viral Video: पिंजरे के भीतर बाघ और शेरनी की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दोनों की दहाड़ से थर्रा उठा पूरा इलाका
बाघ और शेरनी की हुई लड़ाई (Photo Credits: Instagram)

Tigress and Lion Fight Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े रोमांचक और दिल दहला देने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. खासकर, जंगली जानवरों की लड़ाई और शिकार से जुड़े वीडियो बेहद हैरान करने वाले होते हैं. बेशक, ताकतवर शिकारी जानवरों से जंगल के दूसरे जानवर खौफजदा रहते हैं, लेकिन जब दो खूंखार शिकारी जानवरों की जब आपस में लड़ाई हो जाती है तो यह और भी रोमांचक हो जाता है. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पिंजरे के अंदर एक बाघ (Lion) और शेरनी (Tigress) के बीच जबरदस्त भिडंत होती दिखाई दे रही है. इस लड़ाई के दौरान दोनों जिस तरह से दहाड़ते हैं, उसकी गूंज से मानो पूरा इलाका थर्रा उठता है.

इस वीडियो को @alikhanakreal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके साथ कैप्शन लिखा है- एंग्री टाइगर वर्सेज लायन. इस नजारे को देखने के बाद लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- जानवरों को इस तरह से पिंजरे में बंद करके आपस में लड़वाना पूरी तरह अमानवीय है, इन्हें जंगल में छोड़ दो. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- अगर हिम्मत है तो खुद पिंजरे में जाकर वीडियो बनाओ तब असली मजा आएगा. यह भी पढ़ें: Viral Video: बाघों के झुंड में जब अकेला घिर गया जंगल का राजा शेर, अगले ही पल जो हुआ... देखकर हो जाएंगे हैरान

पिंजरे में आपस में भिड़े बाघ और शेरनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALi Khan AK (@alikhanakreal)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े से पिंजरे के अंदर कई छोटे पिंजरे बने हुए हैं, जहां पर एक पिंजरे में शेर और शेरनी बंद है. वहीं जब शेरनी की नजर पिंजरे के बाहर बैठे बाघ पर पड़ती है तो वो आक्रामक हो जाती है और उस पर पंजों से हमला करने की कोशिश करती है. शेरनी की इस हरकत को देख बाघ को भी गुस्सा आ जाता है और वो जोर-जोर से दहाड़ने लगता है. इसके बाद तो जैसे दोनों की खौफनाक दहाड़ की गूंज से पूरा इलाका थर्राने लगता है.