
England vs West Indies: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 10 जून को साउथैम्प्टन में तीसरा टी20 मैच खेला जाना है. ये मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे से होगा. इंग्लैंड की टीम शुरुआती दोनों मैच जीतकर तीन मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में अब वेस्टइंडीज के लिए यह मुकाबला 'सम्मान की लड़ाई' है. साउथैम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम की पिच पर स्कोर डिफेंड करना एक मुश्किल काम है. पिच बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों के लिए मददगार रही है. यहां जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर्स अपना दबदबा बनाना शुरू कर देते हैं. इस पिच पर साल 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 मुकाबले के दौरान 248/6 का स्कोर बना चुकी है। न्यूनतम स्कोर (79 रन) का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है.
ये मैच जून 2005 में खेला गया था. साउथैम्प्टन में मंगलवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है. इस दिन बारिश की आशंका 40 प्रतिशत बताई जा रही है. मुकाबले के समय हल्की बारिश हो सकती है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 क्रिकेट के आंकड़ों को देखें, तो दोनों टीमें 37 बार आमने-सामने रही हैं. इस दौरान 18 मुकाबले इंग्लैंड ने अपने पक्ष में किए, जबकि वेस्टइंडीज ने इतने ही मैच अपने नाम किए. एक मैच बेनतीजा भी रहा है. इस मुकाबले में जोस बटलर और जैकब बेथेल इंग्लैंड की बल्लेबाजी को मजबूती देते नजर आ सकते हैं. यह भी पढ़े: FIFA World Cup 2026: क्वालीफाई करने में नाकाम रही चिली की टीम, निराशाजनक अभियान के बाद हेड कोच ने दिया इस्तीफा
आदिल राशिद और साकिब महमूद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। बात वेस्टइंडीज की करें, तो जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, रॉवमैन पॉवेल बल्लेबाजी को मजबूत बना सकते हैं. इनके अलावा अल्जारी जोसेफ और जेडेन सील्स इंग्लैंड को बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ सकते हैं. वेस्टइंडीज : एविन लुईस, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (विकेट कीपर/कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, रोस्टन चेस, अकील होसेन, गुडाकेश मोटी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू फोर्ड, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल. इंग्लैंड: जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जोस बटलर (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक (कप्तान), जैकब बेथेल, टॉम बैंटन, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, ल्यूक वुड, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, रेहान अहमद.