
Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस संसार में पाई जाने वाली सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में कई प्रजातियां बेहद जहरीली और घातक होती हैं. उनके जहर की एक बूंद भी इंसान को मौत के घाट उतारने के लिए काफी होती है. यही वजह है कि अधिकांश लोग सांपों से उलझना पसंद नहीं करते हैं, जबकि कई लोग खतरों के खिलाड़ी बनकर खतरनाक सापों के साथ ऐसे खेलते हैं, जैसे कि वो उनके लिए खिलौना हो. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बीच पर कई जहरीले सांप (Poisonous Snakes) रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. यहां हैरत की बात तो यह है कि एक शख्स इन सांपों को एक-एक कर उठाता है और उन्हें अपनी टोपी में रखता है, फिर वो उन्हें समंदर में डाल आता है.
इस वीडियो को nomad_bogati नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि समंदर के किनारे कई लोग घूम रहे हैं और वहीं पर कई जहरीले सांप भी रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक शख्स अपनी टोपी में एक-एक कर इन सांपों को इकट्ठा करने लगता है. यह भी पढ़ें: Snake Inside Shirt Video: पेड़ के नीचे सो रहे शख्स की शर्ट में घुसा खतरनाक ब्लैक कोबरा, उसके बाद जो हुआ देखें वीडियो
बीच पर रेंग रहे जहरीले सांपों का शख्स ने किया रेस्क्यू
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से ये शख्स सांपों को अपनी टोपी में इकट्ठा करने लगता है. दरअसल वो ऐसा इसलिए करता है ताकि बीच पर सांप काटने की घटनाओं की संभावनाओं को खत्म किया जा सके. शख्स का दावा है कि उसने विलुप्त होने का खतरा झेल रही जहरीले सांपों की एक प्रजाति को रेस्क्यू किया है.
ये सांप आकार में काफी छोटे नजर आ रहे हैं, ऐसे में संभावना कम थी कि वो समंदर में वापस जाने का रास्ता खोज पाते, इसलिए शख्स ने उन्हें उठाकर समंदर में डालकर उन्हें रेस्क्यू किया. यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि ये छोटे सांप समुद्री करैत हैं, जिन्हें शख्स ने रेस्क्यू किया है. शख्स ने करीब 10 सांप पकड़े और फिर टोपी में डालकर उन्हें समंदर के पानी में छोड़ दिया.