20 मार्च को होलिका दहन और 21 मार्च को होली मनाई जाएगी. भारत में होली का त्योहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में इस त्योहार का बहुत ज्यादा महत्त्व है. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है. फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को होली मनाया जाता है. पहले होली फूलों के रंग से खेली जाती थी. समय के साथ फूलों की जगह रंग और गुलाल ने जगह ले ली. मार्केट में अलग- अलग प्रकार के रंग आ चुके हैं. पहले होली का त्योहार पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मनाई जाती थी और अब मौज और एंजॉयमेंट के लिए मनाई जाती है. इसी बहाने दोस्तों और रिश्तेदारों से मेल मिलाप हो जाता है. होली का त्योहार लोग नाच-गाकर झूमकर मनाते हैं. ये त्योहार भारत के आलावा और भी कई देशों में मनाया जाता है. विदेशों में होली का त्योहार मनाने का तरीका और नाम दोनों अलग हैं. आइए आपको बताते हैं कुछ देशों के बारे में जहां बहुत ही अलग ढंग से होली मनाई जाती है.
यह भी पढ़ें: Holi 2019: क्यों मनाई जाती है होली, जानिए इससे जुड़ी पौराणिक कथा और महत्त्व
हर साल साउथ कोरिया (South Korea) में बोरायोंग मड फेस्टिवल (Boryeong Mud Festival) मनाया जाता है. बोरायोंग के लोग इस दिन कीचड़ या गीली मिट्टी से होली खेलते हैं.
नार्थ स्पेन (North Spain) के ला रॉइजा रीजन के होलरा टाउन में हर साल वाइन (Wine) से होली खेली जाती है. इस त्योहार में वाइन तो पीते ही हैं, एक दूसरे पर बाल्टी भरकर वाइन भी फेंकते हैं. इस साल ये त्योहार 29 और 30 जून को मनाया जाएगा.
केपटाउन (Cape Town) में होली से प्रेरित होकर 'होली वन' नाम का त्योहार मनाया जाता है. लोगों पर रंग डालकर और नाच गाकर ये त्योहार मनाया जाता है.
बैनल के वेलनेशन में टमाटर से होली खेली जाती है. इसे ला टोमाटिना (La Tomatina) फेस्टिवल कहते हैं. इस त्योहार में लोग एक दूसरे पर टमाटर फेंकते हैं. नाच गाने और मस्ती के साथ इस त्योहार को लोग बहुत एन्जॉय करते हैं. अब ये त्योहार भारत में भी कई जगहों पर मनाया जाने लगा है.
गार्मा फेस्टिवल (Garma Festival) ऑस्ट्रेलिया के गुलकुमा में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने चेहरे पर भड़काऊ रंग लगाकर दिन भर डांस करते हैं.
थाईलैंड की न्यू ईयर पार्टी को 'सोनक्रन' कहा जाता है. इस दिन लोग सड़कों पर उतरकर ठंडे बर्फिले पानी को एक-दूसरे पर डालते हैं. इस बार ये त्योहार 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मनाया जाएगा.
अफ्रीका में 'ओमेना बोंगा' नाम का त्योहार मनाया जाता है. जिस तरह भारत में होलिका दहन की जाती है, उसी तरह यहां भी जंगली देवता को जलाया जाता है. इसे जलाकर लोग नाचते गाते हैं और नई फसल के स्वागत की खुशियां मनाते हैं.
भारत में रंगों का त्योहार होली की पौराणिक मान्यता है. इस दिन भगवान विष्णु के भक्त प्रहलाद की भक्ति की जीत हुई थी और बुराई की हार हुई थी. तबसे होली का त्योहार बुराई पर सच्चाई की जीत के लिए मनाया जाता है. ये त्योहार जब भी आता है आपस में भाई चारा और प्रेम बढ़ाता है.