Earthquake in Russia: रूस के कामचटका में 8.8 तीव्रता के भूकंप के दौरान भी नहीं रुकी सर्जरी, डॉक्टरों ने दिखाया अद्भुत साहस, मरीज सुरक्षित; देखें वायरल VIDEO
(Photo Credits NDTV)

Earthquake in Russia:  "डॉक्टरों को यूं ही भगवान का रूप नहीं कहा जाता" रूस के कामचटका में आए भीषण भूकंप के दौरान एक ऐसी मिसाल सामने आई जिसने इस कहावत को एक बार फिर सच साबित कर दिया. मंगलवार को रूस के कामचटका आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के झटकों के बीच जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे, वहीं एक अस्पताल में डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर में डटे रहे और सर्जरी अधूरी छोड़ने के बजाय अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे.

भूकंप के बीच डॉक्टरों ने दिखाया अद्भुत साहस

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भूकंप के तेज़ झटकों के बावजूद डॉक्टर सर्जरी करते रहे. रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि मरीज पूरी तरह सुरक्षित है, और डॉक्टरों के साहस की खुले तौर पर सराहना की है. यह भी पढ़े: Earthquake in Russia: रूस में भूकंप के बाद सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास ने जारी की सुरक्षा चेतावनी, हाई अलर्ट पर आपातकालीन सेवाएं

ओपरेशन थियेटर का वीडियो वायरल

लोगों ने भी किया डॉक्टरों को सलाम

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी डॉक्टरों की जमकर तारीफ हो रही है. लोग उन्हें "धरती के देवता" कहकर सम्मान दे रहे हैं. यूज़र्स का कहना है कि अगर डॉक्टर उस समय ऑपरेशन थिएटर छोड़कर भाग जाते, तो शायद मरीज की जान नहीं बचती.

कामचटका में भूकंप और सुनामी का कहर

रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार तड़के यह शक्तिशाली भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 8.7 से 8.8 मापी गई. यह भूकंप पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से लगभग 119 किलोमीटर दूर केंद्रित था, जहां की आबादी करीब 1.8 लाख है. भूकंप के चलते 4 मीटर (करीब 13 फीट) ऊंची सुनामी की लहरें उठीं, जिससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा. इसके बाद जापान और अमेरिका के कुछ तटीय इलाकों में भी सुनामी अलर्ट जारी किया गया.

किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं!

स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि कई क्षेत्रों को तत्काल खाली कराया गया और प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

(इनपुट एजेंसी)