Actress Nandini Kashyap Arrested: असम की प्रसिद्ध अभिनेत्री नंदिनी कश्यप के खिलाफ हिट एंड रन मामले में गुवाहाटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला 21 वर्षीय छात्र समीउल हक (Samiul Haque) की मौत से जुड़ा हुआ है, जो 25 जुलाई को हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कार अभिनेत्री नंदिनी कश्यप चला रही थीं!
पुलिस के अनुसार, यह हादसा 25 जुलाई को सुबह करीब 3 बजे गुवाहाटी के दक्षिणगांव (Dakshingaon) इलाके में हुआ था. समीउल हक, जो कि नलबाड़ी पॉलिटेक्निक का छात्र था, को एक तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी. आरोप है कि यह कार अभिनेत्री नंदिनी कश्यप चला रही थीं. यह भी पढ़े: Gandhinagar Hit and Run Case: गुजरात के गांधीनगर में हिट एंड रन; नशे में धुत ड्राइवर ने लोगों को कुचला, चार की मौत
असम की अभिनेत्री नंदिनी कश्यप गिरफ्तार
छात्र संगठनों के विरोध के बाद गिरफ्तारी
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर नंदिनी की गिरफ्तारी की मांग तेज़ हो गई थी. छात्र संगठनों और आम नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की. बढ़ते दबाव के बीच पुलिस ने मंगलवार रात नंदिनी कश्यप को गिरफ्तार कर लिया.
गुवाहाटी के थिएटर से किया गिरफ्तार
गुवाहाटी पुलिस ने अभिनेत्री को उत्तर गुवाहाटी स्थित राजधानी थिएटर के रिहर्सल स्थल से गिरफ्तार किया. साथ ही, जिस कार से हादसा हुआ था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, हादसे के बाद पुलिस ने पहले भी नंदिनी से पूछताछ की थी, लेकिन समीउल की मौत के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई.













QuickLY