England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 5th Test Match 2025: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला कल यानी 31 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ था. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई हैं. अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला होगा. अगर टीम इंडिया पांचवां टेस्ट जीत जाती हैं, तो सीरीज ड्रा पर समाप्त होगा. वहीं, टीम इंडिया अगर पांचवां टेस्ट हार जाती हैं या फिर ड्रा हो जाता हैं तो टीम इंडिया सीरीज गवां देगी. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja New Record: महज रन बनाने ही रवींद्र जडेजा अपने नाम कर लेंगे ये रिकॉर्ड, इस मामले में वीवीएस लक्ष्मण को छोड़ देंगे पीछे
मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल ने उम्दा प्रदर्शन किया हैं. केएल राहुल के बल्ले से खूब रन भी निकल रहे हैं. चौथे टेस्ट मैच में भी केएल राहुल ने जुझारू 90 रनों की पारी खेली थी और टेस्ट ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई थी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने अभी तक 511 रन बनाए हैं.
इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ सकते हैं पीछे
केएल राहुल ने केनिंग्टन ओवल के मैदान पर अभी तक कुल 249 टेस्ट रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से एक शतक भी निकला है. केनिंग्टन ओवल में केएल राहुल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. केएल राहुल के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे करने का मौका है. इसके लिए केएल राहुल को महज 24 रनों की जरूरत है. सचिन तेंदुलकर ने केनिंग्टन ओवल के मैदान पर 272 टेस्ट रन बनाए हैं. अब पांचवें टेस्ट में केएल राहुल 24 रन और बना लेते हैं, तो वह इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं.
केनिंग्टन ओवल के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
राहुल द्रविड़- 443 रन
सचिन तेंदुलकर-272 रन
रवि शास्त्री-253 रन
केएल राहुल- 249 रन
गुंडप्पा विश्वनाथ- 241 रन
इंग्लैंड में केएल राहुल लगा चुके हैं चार टेस्ट शतक
अभी तक इंग्लैंड की धरती पर केएल राहुल ने कुल चार टेस्ट शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने भी इंग्लैंड की धरती पर कुल चार टेस्ट शतक लगाए थे. अब अगर केएल राहुल पांचवें टेस्ट में शतक लगा देते हैं, तो वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे कर देंगे.
साल 2014 में किया था टेस्ट में डेब्यू
केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए साल 2014 में टेस्ट में डेब्यू किया था. इसके बाद से केएल राहुल ने टीम के लिए 62 टेस्ट मैचों में कुल 3768 रन बनाए हैं, जिसमें केएल राहुल के बल्ले से 10 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं. वनडे क्रिकेट में केएल राहुल के नाम पर 3043 रन दर्ज हैं.
इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया ये मुकाबला जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेंगे. हालांकि, इंग्लैंड को हराना इतना आसान नहीं होगा. लंदन के 'केनिंग्टन ओवल' में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs ENG Head To Head)
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 140 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. इंग्लैंड की टीम ने 53 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, 36 मौकों पर टीम इंडिया विजयी रही है. वहीं टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 51 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.












QuickLY