दिल्ली में बाल-बाल बची महिला; टैगोर गार्डन में चलती स्कूटी पर गिरा बिजली का खंभा, हादसे का Video हुआ वायरल
Miraculous escape for woman (Photo Credits: X/@matrize_nc)

दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में एक महिला की जान उस समय बाल-बाल बच गई, जब चलती स्कूटी पर अचानक बिजली का खंभा गिर पड़ा. यह दिल दहला देने वाला हादसा सोमवार शाम करीब 5:30 बजे AD ब्लॉक में हुआ. पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बिजली का खंभा गिरने से पहले उसमें से चिंगारियां निकल रही थीं, और कुछ ही सेकंड में वह पूरी ताकत से नीचे गिर पड़ा. उसी वक्त एक महिला स्कूटी से वहां से गुजर रही थी. खंभा सीधे उसकी स्कूटी पर गिरा और उसे नीचे दबा दिया. सौभाग्यवश महिला ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसकी जान बच गई. आसपास के लोग तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और खंभे को हटा कर महिला को बाहर निकाला.

डराने वाला वीडियो

चमत्कार से कम नहीं

महिला को कुछ हल्की चोटें आई हैं लेकिन वह सुरक्षित है, यह किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा. यदि उसने हेलमेट नहीं पहना होता, तो नतीजा बेहद खतरनाक हो सकता था.

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी, और विभाग ने बिजली की सप्लाई काट दी ताकि कोई अन्य दुर्घटना न हो. पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, एक साथ दो बिजली के खंभे अचानक टूटकर गिर पड़े, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई.