Viral Video: मां तो मां होती है, जो अपनी संतान की रक्षा करने के लिए खुद की जान को जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटती है. भले ही मां किसी इंसान के बच्चे की हो या फिर जानवर की. मां की ममता अपनी संतान के लिए एक समान ही होती है. एक मां ही अपनी संतान को दुनिया की हर मुसीबत से बचाकर रखती है और जब बच्चे पर कोई मुसीबत आती है तो वो ढाल बनकर खड़ी हो जाती है. मां (Mother) की ममता और उसके बलिदान का उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मां हंस (Mother Swan) अपने बच्चों (Baby Swan) को बचाने के लिए सीगल (Seagull) से भिड़ जाती है और शिकारी को दूर खदेड़ कर ही दम लेती है.
इस वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मां हंस अपने बच्चों को सीगल से बचा रही है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 125.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- सीगल के पास यहां कोई मौका नहीं है, जबकि दूसरे ने लिखा है- मातृ वृत्ति का प्रदर्शन और साथ ही पशु जगत में डार्विनवाद के क्रियान्वयन का एक और उदाहरण. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- प्रकृति का अंगरक्षक काम पर! उन सीगलों को सावधान रहना चाहिए! यह भी पढ़ें: स्वान की पीठ पर सवार होकर आराम फरमाता दिखा बच्चा, दिल जीत लेगा यह मनमोहक Viral Video
बच्चों को बचाने के लिए सीगल से भिड़ गई मां हंस
Mother swan keeping her babies safe from a seagull
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) July 30, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सीगल उड़ता हुआ हंस के बच्चों की तरफ आता है, लेकिन उसे देखते ही मां हंस एक्शन मोड़ में आ जाती है और वो बच्चों तक पहुंच पाता, इससे पहले ही उसे दबोच लेती है. मां हंस अपनी चोंच से बार-बार उस पर हमला करती है और उसकी हालत खराब कर देती है. आखिर में अपनी जान बचाने के लिए सीगल को वहां से भागना पड़ता है और मां हंस भी उसे खदेड़ कर ही दम लेती है.













QuickLY