
Black Swan Viral Video: आपने अब तक सफेद रंग के खूबसबरत हंस देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी काले रंग के हंस (Black Swan) को देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर काले हंस का एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मां हंस की पीठ पर सवार होकर उसका बच्चा आराम फरमाता हुआ नजर आ रहा है. मां और बच्चे के इस दिल जीतने वाले वीडियो को देखकर यकीनन आपका दिन बन जाएगा. आपको बता दें कि काला हंस यानी सिग्नस एट्राटस एक बड़ा जल पक्षी है, इस प्रजाति के हंस मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम में पाए जाते हैं. इसके पंख काले रंग के होते हैं, जबकि इसकी चोंच लाल रंग की होती है.
मां और बच्चे के इस वीडियो को @ShouldHaveAnima नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- दुनिया की सबसे गर्म चीज मां का आलिंगन है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 117.4k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: सड़क पार कर रहे हंस परिवार को देख रुका गाड़ियों का काफिला, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
मां स्वान की पीठ पर आराम फरमाता दिखा बच्चा
The warmest thing in the world is a mother‘s embrace. pic.twitter.com/HjnDmOE8pf
— why you should have an animal (@ShouldHaveAnima) May 15, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग की मादा स्वान पानी में तैर रही है और उसकी पीठ पर उसका छोटा सा बच्चा आराम से लेटा हुआ है. मां की पीठ पर बच्चे को सुकून से आराम करते हुए देखा जा सकता है. संतान के लिए मां की ममता का जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला यह वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है और इसे देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है.