Silent Heart Attack: आज के इस दौर में खराब लाइफस्टाइल और खान-पान की गलत आदत तेजी से लोगों को दिल की बीमारियों (Heart Disease) के गिरफ्त में ले रही है. आलम तो यह है कि दिल की बीमारियों से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि हार्ट अटैक (Heart Attack) से जुड़े लक्षण काफी दिन पहले से ही व्यक्ति के शरीर में दिखाई देने लगते हैं, बस जरूरत है तो इन्हें पहचानने की और समय पर इलाज कराने की. यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि सामान्य हार्ट अटैक की तुलना में साइलेंट हार्ट अटैक (Silent Heart Attack) लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है.
दरअसल, साइलेंट हार्ट अटैक जब आता है तो इससे पहले किसी भी तरह के गंभीर लक्षण शरीर में दिखाई नहीं देते हैं. इसमें बहुत ही सामान्य से लक्षण बॉडी में नजर आते हैं, जिन्हें आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है. इन लक्षणों को गंभीरता से न लेने की वजह से पीड़ित व्यक्ति की मौत खतरा सामान्य हार्ट अटैक की तुलना में ज्यादा बढ़ जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया भर में करीब 25 फीसदी मौतों के लिए साइलेंट हार्ट अटैक ही जिम्मेदार होता है. साइलेंट हार्ट अटैक आपको अपना शिकार न बना सके, इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं इससे जुड़े कुछ आम लक्षण (Symptoms of Silent Heart Attack), ताकि आप समय रहते सतर्क हो जाएं. यह भी पढ़ें: मौत का जोखिम बढ़ा रहे हैं 'साइलेंट हार्ट अटैक' के मामले, नए अध्ययन में हुआ खुलासा
साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण-
सामान्य हार्ट अटैक से जुड़े लक्षण इतने सामान्य हो सकते हैं कि बॉडी में इन लक्षणों के नजर आने पर भी किसी का ध्यान उस ओर नहीं जाएगा, लेकिन अगर आपको इस तरह के लक्षण कुछ दिनों से लगातार शरीर में दिखाई देने लगे या फिर 15 मिनट से ज्यादा समय तक महसूस हो तो इन्हें नजरअंदाज न करें और फौरन डॉक्टर से संपर्क करें.
1- सीने में हल्का सा दर्द व सांस लेने में तकलीफ.
2- अचानक से शारीरिक कमजोरी महसूस होना.
3- दिल की धड़कनों का अनियमित तरीके से धड़कना.
4- गले और जबड़े में अचानक से तकलीफ महसूस होना.
5- तेज गर्मी लगना और अचानक से पसीना छूटना.
6- अचानक से मितली और उल्टी जैसा महसूस होना.
7- गैस की समस्या या पेट में गड़बड़ी महसूस होना. यह भी पढ़ें: दिल की सेहत के लिए घातक है खाने-पीने की ये चीजें, सोच-समझकर ही करें इनका सेवन
गौरतलब है कि साइलेंट हार्ट अटैक से जुड़े ये लक्षण आमतौर पर व्यक्ति में 50 की उम्र के बाद ही नजर आते हैं, लेकिन जिन लोगों को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारी है या फिर जो लोग शराब और सिगरेट का अत्यधिक सेवन करते हैं उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा सामान्य लोगों की तुलना में ज्यादा होता है.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.