VIDEO: नागपुर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में चढ़ाया 1,101 किलो का लड्डू, महाकुंभ की आकृति उकेरी, प्रसाद के रूप में भक्तों को किया गया वितरित
Credit-(X,@HindusthanPostH)

नागपुर, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर के टेकडी गणेश मंदिर में 1,101 किलो के  लड्डू को अर्पित किया गया है. इस लड्डू पर प्रयागराज के महाकुंभ की आकृति बनाई गई है. इस लड्डू पर प्रयागराज का अमृत कलश और संगम में नाव पर तैरता हुआ ध्वज अंकित है.नागपुर के प्रसिद्ध गणेश टेकड़ी मंदिर में गणेश जयंती के मौके पर 1101 किलो वजनी लड्डू का भोग लगाया गया.

श्री गणेश जन्मोत्सव के अवसर पर श्री अष्टविनायक मित्र मंडल की ओर से बप्पा के चरणों में 1101 किलो बूंदी के लड्डू का यह महाभोग अर्पित किया गया. इसके बाद इस लड्डू को प्रसाद के रूप में बांट दिया गया. इस वीडियो को @HindusthanPostH नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर नागपुर के श्री गणेश मंदिर टेकड़ी में की गई विशेष आरती, देखें वीडियो

गणेश मंदिर में चढ़ाया गया  1,101 किलो का लड्डू

इस तरह बनाया गया लड्डू

इस लड्डू को बनाने के लिए 15 दिन का समय लगा. इस लड्डू को बनाने में 300 किलो बेसन,250 किलो घी, 450 किलो चीनी, 101 किलो सूखे मेवे, किशमिश, काजू, केसर, बादाम और इलायची शामिल थे.

मंदिर में आनेवाले श्रद्धालुओं को किया गया वितरित

इस लड्डू की  एक तरफ ओम तो दूसरी तरफ महाकुंभ लिखा हुआ था. लड्डू पर महाकुंभ का ध्वज लहराते हुए दिखाया गया और उसके एक ओर कलश का चित्र भी दर्शाया गया. इस लड्डू को बप्पा को अर्पित करने के बाद गणेश भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया.