
Viral Video: ट्रेन के सामने कूदकर कई लोग आत्महत्या करते है तो वही कई लोग रोजाना ट्रेन की पटरियों पर लापरवाही करते है और जिसके कारण उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस महिला को जमकर कोसेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे ट्रैक को एक महिला पार कर रही है और उसी ट्रैक पर एक एक्सप्रेस ट्रेन आ रही है. इस दौरान ट्रेन एक दम पास में आती है और फिर भी महिला ट्रैक को क्रॉस करते हुए दिखाई देती है और इसी दौरान महिला का ध्यान ट्रेन की तरफ जाता है और महिला दौड़ लगाकर ट्रैक की दूसरी तरफ पहुंच जाती है.
इस वीडियो में देख सकते है की थोड़े से अंतर से इसकी जान बच गई. इस महिला की लापरवाही के लिए लोग जमकर इसको लताड़ लगा रहे है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर arup.bhattacharjee.731 नाम एक हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: चमत्कार! महिला के ऊपर से निकल गई पूरी ट्रेन, खरोंच तक नहीं आई, नीचे लेटी रही, मथुरा का सांस रोक देनेवाला वीडियो आया सामने
महिला की ट्रेन से बाल बाल बची जान
View this post on Instagram
बाल बाल बची महिला की जान
इस दौरान रेलवे ट्रैक की दूसरी तरफ और भी लोग खड़े होते है. इस दौरान देखा जा सकता है कि ,'ट्रैक से तेज रफ़्तार ट्रेन आ रही होती है और महिला लापरवाही से ट्रैक पार कर रही होती है और इसी दौरान जब ट्रेन पास में आती है तो महिला दौड़ लगाती है. इस दौरान महिला की जान बाल बाल बचती है.
सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वीडियो वायरल
इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. इस वीडियो पर एक ने कहा ,' लगता है महिला बहरी है, दुसरे ने लिखा ,' लकी नहीं है, पागल महिला है, इसे दिखता नहीं है क्या? लोग जमकर इस वीडियो को देख रहे है.