'Deva' Box Office Collection Day 2: शाहिद कपूर 'देवा' को दूसरे दिन मिली मामूली बढ़त, किया 12.39 करोड़ का कारोबार
Deva - Zee Studios (Photo Credits: Youtube)

'Deva' Box Office Collection Day 2: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'देवा' का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अभी तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. फिल्म ने दूसरे दिन मामूली 14.36 फीसदी की बढ़त दर्ज की. कमजोर शुरुआत के बाद फिल्म के लिए शनिवार को महत्वपूर्ण उछाल की आवश्यकता थी, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 5.78 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 6.61 करोड़ तक पहुंचा. दो दिनों में 'देवा' ने कुल 12.39 करोड़ का कलेक्शन किया. हालांकि, यह कलेक्शन उस स्तर का है, जो आदर्श रूप से पहले दिन होना चाहिए था. Deva Box Office Collection Day 1: शाहिद कपूर की 'देवा' का धीमा आगाज, पहले दिन की कमाई सिर्फ 5.78 करोड़

फिल्म को दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने और बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से खड़े होने के लिए रविवार को एक बड़ा उछाल चाहिए. यदि फिल्म रविवार को अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहती है, तो इसके लिए पहले हफ्ते में नुकसान की भरपाई करना मुश्किल हो सकता है.

'देवा' का 2 दिनों का कारोबार:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की 'देवा' से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कमजोर ओपनिंग और धीमे कलेक्शन ने इसे मुश्किल स्थिति में डाल दिया है. अब देखना होगा कि रविवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह का प्रदर्शन करती है और क्या यह दर्शकों के दिलों में जगह बना पाएगी.